
कोलंबो / शिव कुमार यादव / – टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था।

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है। टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था। भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था।
जीत के हीरो
मोहम्मद सिराज : 6 विकेट चटकाए मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
हार्दिक पंड्या : 3 विकेट लिए सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर सिमेटने पर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट हासिल किए।

गिल-ईशान की ओपनिंग जोड़ी 51 के छोटे से टारगेट को चेज करने के लिए भारतीय कप्तान ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किए। उन्होंने अपनी जगह ईशान किशन को ओपनिंग करने भेजा। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी। फाइनल में बैटिंग करते हुए भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गिल ने नाबाद 27 और ईशान ने नाबाद 22 रन बनाये। भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र 6.1 ओवर में 51 रन का लक्ष्य हासिल किया।
More Stories
अनंत अंबानी की पदयात्रा: आस्था, विनम्रता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन: कोलकाता से हैदराबाद तक विरोध की लहर
बिलासा महोत्सव संपन्न; लोक संस्कृति कला साहित्य का दिखा उल्लास
द्वारका में कवि मनीष मधुकर के तीन काव्य संग्रहों का हुआ ऐतिहासिक लोकार्पण
शासन ने चार IAS अधिकारियों को सौंपी चारधाम यात्रा की जिम्मेदारी
द्वारका जेल-बेल टीम ने 8 लाख की चोरी का मामला सुलझाया, दो गिरफ्तार