नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/– श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर (योग) डॉ. रवि शास्त्री को योगरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. रवि शास्त्री को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार-प्रसार में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। उन्हें 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदीप आर्य के द्वारा श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़, राजस्थान में योगरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डॉ रवि शास्त्री 2002 से योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। शास्त्री जी की सकारात्मक ऊर्जा से प्रेरित होकर अनेकों छात्र देश-विदेशों में योग शिक्षक का कार्य कर रहे हैं। डॉ रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अनेकों शोध छात्रों ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।
डॉ. रवि शास्त्री द्वारा लिखित 4 पुस्तकें एवं 40 से अधिक शोधलेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। आकाशवाणी, टाटा स्काई, और सोनी टीवी आदि चैनलों के माध्यम से भी डॉ. रवि शास्त्री ने योग के यथार्थ स्वरूप, सैद्धांतिक और प्रायोगिक पक्षों के व्यापक प्रचार-प्रसार में अपना अतुलनीय योगदान दिया है।
इससे पूर्व भी डॉ. रवि शास्त्री को 2018 में “योग शिरोमणि, “2019-योगरत्न“, 2021 में “योगा एण्ड वैलनेस“ आदि पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए