नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- यूपीएससी में हाल ही में आईआरएस के रूप में चयनित हुए अरूण यादव का द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट बार परिसर में स्वागत किया है और कामना की है कि अरूण यादव देश के लिए पूरी ईमानदारी से अपना फर्ज निभाऐं।
वीरवार को द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश शर्मा की अध्यक्षता में वरुण यादव को आई आर एस नियुक्त होने पर कोर्ट में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस स्वागत समारोह में अध्यक्ष नरेश शर्मा के अलावा, सेक्रेटरी जितेंद्र सोलंकी, वकील उमेश यादव व महरौली विधायक एडवोकेट नरेश यादव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री नरेश यादव ने कहा कि अब नजफगढ़ देहात से भी यूपीएससी में बच्चे अपनी प्रतिभा के दकम पर निकल रहे है। हम कामना करते हैं कि इसी तरह बच्चे अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करें। सभी ने वरूण यादव के सुनहरे भविष्य की कामना की।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार