नई दिल्ली/- भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा कथित नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि हेट स्पीच दिए जाने के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर दिशानिर्देश जारी करना चाहिए। श्रीनेत ने पूछा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों चुप हैं?
संवाददाताओं से कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, भाजपा के एक निर्वाचित सांसद ने एक समुदाय विशेष के बहिष्कार की बात करते हैं और भीड़ से तालिया बजवाते हैं। प्रवेश वर्मा ने यह कृत्य देश की राजधानी में किया है और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चुन-चुनकर मारने की धमकी दी। ये लोग लगातार ऐसी बातें करते हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि भाजपा में संदेश है कि जो जितनी नफरत फैलाएगा, वह उतना आगे जाएगा। अनुराग ठाकुर जैसे लोग इनके आदर्श बन चुके हैं। भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार में ऐसे लोग भरे पड़े हैं।
उन्होंने कहा, ’चुन-चुन कर मारना, दिमाग ठीक करना, पूर्ण बहिष्कार, तबियत दुरुस्त कर देना, अगर ये शब्द नफरत फैलाने वाले नहीं हैं, तो फिर क्या हैं? कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने कहा, इस मामले को 72 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है। नंदकिशोर और प्रवेश वर्मा चुने हुए प्रतिनिधि हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर रही है। प्राथमिकी कब दर्ज होगी?
More Stories
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.
एलबीएस संस्कृत विश्वविद्यालय में महर्षि अगस्त्य महोत्सव का भव्य आयोजन
सत्ता गंवाई…चुनाव भी हारे, अब अरविंद केजरीवाल का क्या है प्लान?
27 साल बाद दिल्ली में खिला ‘कमल’, अब फ्री बिजली-पानी का क्या होगा?