द्वारका/नई दिल्ली/- बृहस्पतिवार को द्वारका सेक्टर 10 स्थित रामलीला मैदान में द्वारका श्रीराम सोसायटी द्वारा आायोजित रामलीला के दौरान रावण का वध और रावण का का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्शकों में रामलीला को लेकर इतना उत्साह था कि पुतला दहन के बाद भी दर्शक अपनी जगह से हिले नहीं और पूरी रामलीला को देखने के लिए वहीं डंटे रहे।

रामलीला मंचन में जब श्रीराम के साथ सीता की वापसी के दृश्य का मंचन शुरू हुआ तो पूरे पंडाल में शांति छा
गई। यह वह घड़ी थी जिसे देखने को लोग व्याकुल थे। सीता के साथ श्रीराम अयोध्या लौट कर जब भरत के गले मिलने लगे तो श्रीराम व भरत की आंखों से आंसुओं के धारा बह निकली जिसे देख दर्शक भी अपने भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और पूरी तरह से भावविहल हो गये।

घंटे भर तक चले इस मंचन ने दर्शकों के साथ-साथ मंच पर आसीन सोसायटी के गणमान्य लोगों को भी बांधे रखा। इस मौके पर लोगो के मूंह से हनुमान चालीसा तुम मम प्रिय भरत ही सम भाई के छंद अनायास ही जुबान पर आ गये और सबने मिलकर जोर से जय श्रीराम का नारा लगाया।

मंचन के बीच में द्वारका श्रीराम लीला सोसायटी के मुख्य संरक्षक और चेयरमैन ने राजेश गहलोट का संबोधन भी काफी भावपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि द्वारका रामलीला का मंचन देखने के जितने दर्शक उतावले हो रहे थे उससे कम उत्सुकता सोसायटी के सदस्यों में भी नहीं थी। उन्होंने कहा सोसायटी के तीन सौ सदस्य दिनरात रामलीला को सफल करने के लिए लगे रहे। इसमें सभी की कोशिश रही कि मंचन देखने आए गणमान्य लोगों का सम्मानित करने का हर संभव प्रयास किया। वहीं संस्था के वाईस चेयरमैन व फाउंडर डा. अशोक यादव ने इस मौके पर सभी के सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया