नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ / मानसी शर्मा – मथुरा के वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के दौरान बांकेबिहारी जी के मंदिर में भगदड़ में दो श्रघ्दालुओं की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। रविवार को डीएम और एशएशपी ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। मंदिर प्रबंधन और सेवायतों से मंथन कर आगामी रणनीति पर विचार किया। निरीक्षण में तय हुआ कि कोई कितना भी बड़ा वीआईपी क्यों न हो, उसे आम लोगों के बीच से दर्शन करने होंगे। बिना प्रबंधन की अनुमति लिए कोई वीआईपी गैलरी में नहीं जा सकेगा।
बांकेबिहारी मंदिर का निरीक्षण करने आए डीएम और एसएसपी ने वीआईपी कल्चर को समाप्त करने पर बल दिया। दोनों अधिकारियों ने मदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा से कहा कि कोई भी कितना भी बड़ा वीआईपी क्यों न हो, बिना मंदिर प्रबंधन की पहले ली गई अनुमति के वीआईपी गैलरी में प्रवेश न करे तो अच्छा होगा। इसके साथ उन्होंने मंदिर आने वाले वीआईपी मार्ग को भी बदलने पर जोर दिया, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।


More Stories
विकासपुरी में आदर्श पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन, ज्ञान और अध्ययन को मिला नया केंद्र
धार भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार