नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ / बॉलीवुड / मानसी शर्मा – बॉलीवुड की दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, इसका कारण है उनका हालिया पोस्ट जिसमें उन्होंने एक रिंग फ्लॉट करके सबको हैरान कर दिया था । हालांकि बाद में पता चला कि उन्होंने सगाई नहीं कि है. ऐसे में एक बार फिर से वो अपने रिलेशनसिप स्टेटस को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, कई सालों से ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि सोनाक्षी अभिनेता ज़हीर इकबाल को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने इस पर आजकल चुप्पा साथ रखी है, लेकिन अब इन दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया है जिससे ऐसा लग रहा है मानों दोनों कह रहे हैं कि हां हमें प्यार है…
सोनाक्षी और जहीर पिछले काफी समय से एक साथ नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों दोनों को एक शादी में साथ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर एकसाथ फिल्म डबल एक्सएल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि जहीर ने सलमान खान की फिल्म ‘द नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो सोन्ज…मुझे ना मारने के लिए थैंक्यू…आई लव यू…आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और खुशियां यूं ही मिलती रहें।’ सोनाक्षी ने जहीर के वीडियो पर कमेंट किया- थैंक यू…लव यू और अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं। जहीर की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने खूब प्यार बरसाया है।


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका