नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /बॉलीवुड/ मानसी शर्मा –बॉलीवुड’ के ‘बादशाह’ यानी ‘शाहरुख खान’ की अगले साल ‘2023’ में नई धमाकेदार ‘एक्शन पैक’ फिल्म रिलीज होने वाली है। किंग खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिली़जट ने अपने ‘ट्वीटर हैंडल’ से ‘टवीट्’ कर इस बात की जानकारी दी। इस फिल्म का नाम ‘जवान’ है और इसका ‘टीजर’ भी आ चुका है।
‘किंग खान’ की ये फिल्म साउथ के फिल्ममेकर ‘एटली’ के ‘डायरेक्शन’ में बनी है। यह फिल्म एक एक्शन पैक फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस टीजर में ‘शाहरुख खान’ का जो लुक दिख रहा है, वो काफी हैरान करने वाला है।

इस टीजर में ‘शाहरूख’ के मुँह पर ‘पट्टियाँ’ बंधी हुई है। इस टीजर में उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है की उनके काफी चोट लगी हुई है। ‘एसआरके’ के ‘फैंस’ को इस टीजर ने काफी ‘एक्साइटेड’ कर दिया है। फैंस अभी से ही इस फिल्म के आने का इंतेजार करने लगे हैं।
अपने ट्विटर हैंडल पर ‘शाहरूख’ ने खुद एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि- “उनकी आने वाली फिल्म ‘जवान’ जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म ‘2 जून 2023’ को सिनेमाघरों में ‘धमाका’ करेगी। ‘हिंदी’ , ‘तमिल’ , ‘तेलुगू’ , ‘मलयालम’ और ‘कन्नड़’ , ‘पाँच भाषाओं’ में यह फिल्म रिलीज होगी।”


More Stories
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा
साजिश थी टक्कर ,टक्कर के बाद झगड़ा, फिर चोरी—पुलिस ने तोड़ा गैंग का नेटवर्क
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई, दो अहम पदों से अफसर बाहर
यूपी के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना: आईफोन की जिद बनी 11वीं की छात्रा की मौत की वजह
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका