-दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने तैयारी पूरी हो चुकी है और अभी 54 में से 17 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें पिछले साल गणतंत्र दिवस पर लालकिला पर हुई हिंसा से जुड़ा एक मामला भी शामिल है। यह समझौता केंद्र सरकार व किसान मोर्चा के तहत हुआ था जिसे पूरा करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद दिसंबर 2021 में ये प्रदर्शन समाप्त हुए थे। केंद्र ने नवंबर 2020 और दिसंबर 2021 के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने पर भी सहमति जताई थी। किसानों पर दर्ज जिन मामलों को वापस लिया जाना है, उसमें वो दो मामले भी शामिल हैं, जिसमें पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
बता दें कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर वर्ष 2020-21 में राजधानी की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा था। उस दौरान 26 जनवरी 2021 को किसानों के एक मार्च के दौरान लालकिला समेत राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में किसानों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले 25 केस दर्ज किए थे। बाद में जांच के साथ किसानों पर हिंसा समेत अन्य मामलों में कुल 54 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसानों पर दर्ज केस भी वापस लेने की शुरुआत की गई है।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज 54 एफआईआर में से 17 मामले उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजे हैं। यह मामले 28 जनवरी 2022 को भेजे गए थे। पुलिस का कहना है कि यह वो मामले हैं, जिसमें केस वापस लिए जा सकते हैं। उपराज्यपाल ने पुलिस के प्रस्ताव को 31 जनवरी 2022 को दिल्ली सरकार के गृह विभाग के सचिव को भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो गृह विभाग एक कमेटी का गठन करके इस मामले में एक बैठक भी कर चुकी है। अंतिम फैसले के लिए फाइल को 16 फरवरी 2022 को दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन को भेज दिया गया है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया