-कहा- ’मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी’, खालिस्तान के समर्थन पर कही ये बात
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कवि और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पलटवार किया और कुमार विश्वास पर कहा कि वह तो हास्य कवि है कुछ भी कह देते हैं लेकिन देश के पीएम मोदी सर व राहुल गांधी ने भी इसे गंभीरता से ले लिया। इसे देखकर लगता है कि पंजाब में सभी पार्टिया आम आदमी पार्टी से डर गई है और इस तरह की उल्टी हरकते कर रही हैं। उन्होने उल्टा सवाल किया कि आखिर 10 साल से सिक्योरिटी क्या कर रही थी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. ये हो सकता है क्या? यह तो मजाक है, इसका मतलब है कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है. इतने सालों में इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी और ये लोग सो रहे थे क्या.।
दिल्ली के सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि ’शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो सड़कें, स्कूल और अस्पताल बनवाता है. फ्री बिजली देता है। उन्होंने कहा, ’इसका एक सिक्वेंस है, पहले राहुल गांधी ने बोला फिर प्रधानमंत्री, प्रियंका गांधी, सुखबीर बादल. लोग आज कह रहे हैं कि ऐसा नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी की नकल करेंगे।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’आज पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार का अखिरी दिन है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। 70 साल से सभी पार्टियों ने पंजाब को लूटा है और बच्चों को बेरोजगार किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ’कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। इन्होंने कहा कि जब इन लोगों ने स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया, तो ये पैसा कहां गया?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ’पंजाब विधान सभा चुनाव में अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है। आम आदमी पार्टी से डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली दल सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने में लग गए हैं। सब एक ही भाषा बोल रहे हैं और हमें गालियां दे रहे हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ’पिछले कुछ दिनों सर मोदी जी, राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह. चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर सिंह बादल सब इकट्ठे हो गए हैं। ये भगवंत मान को सीएम बनने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, ’ऐसा लगता है कि सभी रात में बैठकर कॉन्फ्रेंस कॉल करते हैं कि एक ही भाषा बोलनी है। ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते, सिर्फ हमें गालियां देते हैं।’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ’हम यही तो कह रहे हैं कि दिल्ली में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए। हमारी सरकार बनी तो पंजाब में भी बनाएंगे। दिल्ली में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया है। यहां ईमानदार सरकार लाएंगे। पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ खड़ा है। क्या पंजाब के 3 करोड़ पंजाबी इकट्ठे नहीं हो सकते। हमें पूरे सिस्टम को हराना है। चाहे वो किसी भी पार्टी के हों. इस बार ईमानदार पंजाब के लिए वोट डालो।’


More Stories
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान
विकासपुरी में आदर्श पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन, ज्ञान और अध्ययन को मिला नया केंद्र
धार भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार