
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चुनावी रणनीतिकार और इंडियन पालिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि वह भाजपा या मोदी को लेकर जैसा समझते है ऐसा कुछ नही है। उन्हे किसी भ्रम में नही रहना चाहिए क्योंकि जो पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर 30 फीसदी वोट हासिल कर लेती है उसे इतनी जल्दी नकारा नही जा सकता। इस वोट बैंक का असर कई दशकों तक रहता है।
प्रशांत किशोर ने ये बात गोवा में तृणमूल कांग्रेस के एक चुनाव कार्यक्रम के दौरान कहीं। गोवा संग्रहालय में किशोर ने कहा ‘इस जाल में बिलकुल मत फंसिए कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नाराज हैं और उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे। हो सकता है लोग मोदी को सत्ता से बाहर कर भी दें, लेकिन भाजपा अभी कहीं नहीं जा रही है। आपको इससे अगले कई दशकों तक लड़ना होगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा भारतीय राजनीति में दशकों तक सत्ता के केंद्र में बनी रहेगी। प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह जैसा समझते हैं वैसा होने वाला नहीं है। शायद उन्हें लगता है कि बस कुछ समय में लोग नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। किशोर ने कहा कि जब तक आप मोदी की ताकत का अंदाजा नहीं लगा लेते, आप उन्हें हराने के लिए कभी भी काउंटर नहीं कर पाएंगे । ज्यादातर लोग उनकी ताकत को समझने में समय नहीं लगा रहे हैं। जब तक आप यह ना समझ जाएं कि ऐसी कौन सी चीज है जो उन्हें लोकप्रिय बना रही है तब तक आप उनको काउंटर नहीं कर पाएंगे।
More Stories
विराट-अनुष्का की डिनर डिश पर सवाल, क्या अनजाने में खा लिया सांप का मांस?
जज ट्रांसफर मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
वनडे में कब-कब और किसने किया व्हाइटवॉश? जानिए टीमों की पूरी सूची
कमाई जबरदस्त, फिर भी शेयर धड़ाम! निवेशकों को लगी चपत, खरीदें या बेचें?
पेड़ गिरने से रोडवेज बस में मची चीख-पुकार, 5 की मौत, कई घायल
रेप केस में हैदर अली पर आरोप, दोस्ती थी या धोखा? जांच के घेरे में कई सवाल