नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पहले की जाती थी टिंडर पर लक्ष्य की पहचान, फिर पीड़ित जब जाल में फंस जाता था तो शुरू होता था सैक्स रैकेट का जबरन वसूली का धंधा। डाबड़ी पुलिस ने एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को सेक्स जाल में फंसाकर फिल्मी अंदाज में जबरन वसूली का धंधा करते थे। आरोपी ने जेल में इस नये धंधे को सीखने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में महिला सरगना समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से जबरन वसूले गये 1,78,400 रुपये, 3 सोने की अंगूठी, 4 मोबाइल फोन, 3 पुलिस फाइलें, 1 वैगनर कार, 1 टीवीएस स्कूटी, बीकन लाइट व एक एयर गन बरामद की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि 23 अक्तुबर को शिकायतकर्ता रमेश तायल ने थाना डाबरी के क्षेत्र में स्थित टिम्बर ट्रेडर्स के एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें पूजा नाम की एक महिला का फोन आया कि उसे कुछ प्लाई बोर्ड खरीदने है जिसके लिए उसने उसे माता चान्न देवी अस्पताल के पास बुलाया लेकिन जब वह वहां पंहुचा तो वह उसे लेकर एक घर में ले गई जहां उसने उसे पीने का पानी दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब उसकी आंख खुली तो देखा कि वह बिस्तर पर नग्न अवस्था में पड़ा है और उसके चारो तरफ 5-6 महिलाऐं व 3 आदमी खड़े थे। उन्होने बिना कुछ बताये उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसके पर्स से 15700 रूपये, हाथ की घड़ी, सोने की अंगुठी छीन ली और मामला रफा-दफा करने के लिए 7 लाख रूपये मांगे और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सीडीआर के माध्यम से आरोपी का पता लगाया जिसमें सुश्री सोनू सूरी मास्टर मांइड पाई गई। गिरोह की पहचान के बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह की सरगना सुश्री सूरी ने जबरन वसूली का धंधा जेल से सीखा है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान 1 रेवती देवी पत्नी वैभव निवासी जीवन पार्क नई दिल्ली आयु 33 वर्ष, 2 वैभव पुत्र स्वर्गीय श्री अश्विनी कुमार निवासी जीवन पार्क नई दिल्ली आयु 37 वर्ष, भूमिका- पति और पत्नी दोनों ने अपराध करने के लिए आवास प्रदान किया। पहले वे सी-46, भगवती विहार उत्तम नगर नई दिल्ली में रहते थे।
3 सोनू सूरी पुत्री के एल सूरी निवासी एचएनओ 671, चार मंजिला विशाल एन्क्लेव द्वितीय तल राजौरी गार्डन नई दिल्ली उम्र 42 वर्ष
भूमिका – उसने पत्राचार के माध्यम से बीए द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण किया और तितरपुर में दो दुकानें और दो गैर सरकारी संगठन चलाए। उसे 7 साल की कैद के साथ एफआईआर नंबर 95/13 यू/एस 323/328/109/376/120-बी आईपीसी के मामले में दोषी ठहराया गया था, जब वह 19 महीने की कैद के बाद वापस आई तो उसने फिर से शीतल, हेमा और के साथ एक गिरोह शुरू किया। 4-5 अन्य लोग।
(4) शीतल अरोड़ा उर्फ पूजा पत्नी धीरज निवासी एचएनओ। 101 तोमर कॉलोनी, बुराड़ी दिल्ली उम्र 40 साल।
भूमिका – वह पीड़िता को मौके पर ले गई।
(5) हरबिंदर सिंह उर्फ जज साहब पुत्र हरबंश सिंह निवासी एचएनओ ई-234, टैगोर गार्डन द्वितीय तल नई दिल्ली उम्र 60 वर्ष। भूमिका- जबरन वसूली
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली एजीएस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा विक्की टक्कर गैंग का शूटर
दिल्ली एनसीआर अभी और बढेगी सर्दी, गिरेगा पारा; आईएमडी की चेतावनी
द्वारका जिला में अवैध हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
6 मामलों में वांछित अपराधी को द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार