नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के तहत मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों पर पुलिस ड्रग्स तस्करी को लेकर नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अफ्रीकी नागरिक को 200 ग्राम एम्फ़ैटेमिन कंट्राबेंड ड्रग्स के साथ पकड़ा है जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हे ताकि ड्रग्स तस्करी से जुड़े रैकेट का पता लगाया जा सके।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिला में ड्रग्स की सप्लाई व तस्करी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सावधान है और हर उस कड़ी पर नजर रखे हुए जहां से ड्रग्स तस्करी की थोड़ी सी संभावना है। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मोहन गार्डन में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अफ्रीकी नागरिक जेम्स एंथनी जो कि नाइजीरिया का रहने वाला है को 200 ग्राम एम्फ़ैटेमिन कंट्राबेंड ड्रग्स के साथ पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हवलदार हेतराम को सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक क्षेत्र में ड्रग्स बेच रहा है। हवलदार ने यह बात अपने आला अधिकारियों को बताई जिस पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव ने एसआई सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एएसआई करतार, एचसी जितेंद्र, सीटी रवि, सीटी. हेतराम और सी.टी. कुलदीप की एक टीम का गठन किया और आरोपी की जांच करने के आदेश दिये। टीम ने दुर्गा कल्याणी मंदिरवाली गली, एल-एक्सटेंशन, मोहन गार्डन में आरोपी के ठिकाने पर छापामारा और तलाशी के दौरान आरोपी से 200 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली एम्फ़ैटेमिन कंट्राबेंड ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की पहचान जेम्स एंथोनी पुत्र एंथोनी निवासी एडेमुलुगुन, एडेसुपार रोड- 60, ओन्डो स्टेट, नाइजीरिया के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी से 200 ग्राम ड्रग्स के साथ-साथ तीन मोबाइल फोन व 1540 रूपये नगद बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमंड पर लिया है ताकि आरोपी से उसके नेटवर्क का पता लगा सके।


More Stories
रेहान वाड्रा की सगाई: परिवार और राजनीति से जुड़े रिश्तों का खास मौका
नासा का जनवरी मेगा मिशन: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर होंगे दो अहम स्पेसवॉक
अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल
बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता खालिदा जिया का निधन
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक