नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चांद पर जाने का सपना तो सभी देखते है लेकिन चांद तक की दूरी को दौड़कर नापने का कारनामा 16 हजार धावकों ने मिलकर कर दिखाया है। एन ई बी स्पोर्ट्स ने रन टु मून रन का आयोजन था जिसमें देश-विदेश के 96 ग्रुपों के करीब 16 हजार धावकों ने भाग लेकर अलग-अलग जगहों पर धरती से चांद तक की दूरी की दौड़ लगाई। यहां बता दें कि इस संस्था के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदूलकर है। इस दौड़ में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के 72 धावकों ने भाग लिया और इस दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन किया।
इस संबंध में बी आर जी ग्रुप के दीपक छिल्लर ने बताया की यह प्रतियोगिता 27 जून से शुरु होकर 30 जुलाई तक थी जिसमें सभी 16,000 रनर्स को मिलकर धरती से चाँद तक की दूरी जो की 3,84000 कि० मी० है को दोड कर जाना और आना था रोजाना सभी रनर्स को अपनी रन खत्म करके ऐप के माध्यम से एन ई बी स्पोर्ट्स को भेजनी थी। इस प्रतियोगिता मे एक रनर एक दिन मे 10 कि० मी० से ज्यादा नहीं दोड सकता था। जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने दोड कर 21,733 कि० मी० की दूरी तय कर रनिंग ग्रूपो मे दूसरा स्थान हासिल किया है।
वहीं अपनी अपनी आयु वर्ग मे मुकेश दहिया ने नोवा स्थान, मनोज कुमार ने ग्यारवा स्थान, ,अजय धनखड़ ने सत्रहवा स्थान, सुरेश राठी ने अठारवा स्थान हासिल किया है। इन रनर्स ने 16,000 धावको मे टॉप 20 मे अपनी जगह बनायीं और बहादुरगढ़ शहर का नाम रोशन किया। ये सभी 72 धावको की रोजाना की मेहनत से ही संभव हो पाया है। उन्होने इस सफलता के लिए सभी धावको बधाई भी दी।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया