नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-दिल्ली पुलिस हर साल पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से निभाने पर उनकी हौंसल अफजाई के लिए उनका सम्मान करती आई हैं। इस बार सीपी दिल्ली ने द्वारका जिले के 12 अधिकारियों व कर्मियों को उनके ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए प्रशस्ति डिस्क देकर सम्मानित किया है। डीसीपी द्वारका ने उन्हे यह सम्मान देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में दो निरिक्षक व एक एस महिला एसआई मी शामिल है।
इस मौके पर उन्होने कहा कि अधिकारियों व कर्मियों को यह सम्मान स्वच्छ सेवा रिकाॅर्ड बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करने के लिए प्रोहत्सान के रूप में दिया जाता है। उन्हे उम्मीद है कि जिन अधिकारियों व कर्मियों को इस बार यह सम्मान मिला है वह इस सम्मान की गरिमा बनाये रखेंगे और दूसरे अधिकारी व कर्मी भी यह सम्मान पाने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मियों को बधाई भी दी।
सीपी की प्रशस्ति डिस्क (स्वर्ण) से सम्मानित किया गया हैः –
1. एएसआई (कार्यकारी) राकेश शर्मा, संख्या 205-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28030584) को उत्कृष्ट प्रदर्शन व ईमानदारी के लिए सीपी की प्रशस्ति डिस्क स्वर्ण से सम्मानित किया गया।
02 को सीपी की प्रशस्ति डिस्क (रजत) से सम्मानित किया गया हैः –
1. निरिक्षक अजय कुमार, नंबर डी-1731 (पीआईएस नंबर 16040016) तथा 2 निरिक्षक नवीन कुमार, नंबर डी-1705 (पीआईएस नंबर 16040009) केा उत्कृष्ट प्रदर्शन व ईमानदारी के लिए सीपी की प्रशस्ति डिस्क स्वर्ण से सम्मानित किया गया।
09 को अधिकारियेां को सीपी की प्रशस्ति डिस्क (कांस्य) से सम्मानित किया गया:-
1. एसआई (कार्यकारी) सुभाष चंद, नंबर डी-4315 (पीआईएस नंबर 16100256)
2. एसआई (कार्यकारी) विवेक मेनडोला, नंबर डी-4593 (पीआईएस नंबर 16090003)
3. डब्ल्यू-एसआई (कार्यकारी) मंजू चाहर, नंबर डी-5226 (पीआईएस नंबर 16100002)
4. एएसआई (न्यूनतम) विश्राम कुमार मीणा, नंबर 3129-डीडब्ल्यू (पीआईएस नंबर 27090010)
5. उच्च न्यायालय (कार्यकारी) जगत सिंह, संख्या 841-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28082213)
6. उच्च न्यायालय (कार्यकारी) हरदीप राठी, नं. 1769-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 288080907)
7. उच्च न्यायालय (कार्यकारी) राहुल, संख्या 1012-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28091804)
8. सीटी (कार्यकारी) विनीत कुमार, संख्या 998-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28121407)
9. सीटी (कार्यकारी) मनीष कुमार, संख्या 713-डीडब्ल्यू (पीआईएस संख्या 28103553)
उपरोक्त सभी पुलिस कर्मी बेदाग सेवा रिकॉर्ड वाले मेहनती, ईमानदार और बुद्धिमान अधिकारी हैं।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी