नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- छावला थाना पुलिस के सतर्क स्टाफ ने अपने ही थाने के एक बीसी व कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक बटनदार चाकू बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है और वह एक हताश अपराधी है।
इस संबंध मंे अतिरिक्त डीसीपी द्वारका शंकर चैधरी ने बताया कि छावला थाना पुलिस के सिपाही रामस्वरूप व महेन्द्र छावला नाले पर गश्त कर रहे थे तभी उन्होने एक व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखकर एकदम से घुमा और वापिस चल दिया। जब उसे रूकने के लिए कहा गया तो वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सतर्क सिपाहियों ने उसे दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पता चला की वह छावला थाने का बीसी है। पुलिस ने आरोपी की पहचान करन तिवारी पुत्र गिरीश बाबू निवासी डब्बू चैक, श्मशान घाट वाली गली, गोयला डेयरी नजफगढ़ के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया