-साफ-सफाई जिम्मेदारी हमारी, मिलकर हराएंगे कोरोना महामारी-स्लोगन के साथ पार्षद कर रहे साफ-सफाई परनिरंतर काम
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अनलाॅक हो रही दिल्ली के तहत नजफगढ़ वार्ड में बिमारी से पूरी तरह से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार जारी साफ-सफाई अभियान का एक और दौर चलाया। जिसके तहत नजफगढ़ बाजार व नजफगढ़ फिरनी तथा कालोनियों में घरों, सड़कोों व नालियों को सैनिटाइज किया गया।
इस अवसर पर पार्षद मीना तरूण यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी की मदद से हम कोरोना को हराने में कामयाब रहे है और अगर हम चाहते है कि यह बिमारी दौबारा नही आये तो हमें कोरोना नियमों के तहत माॅस्क लगाकर ही रहना होगा। साथ ही हमे दो गज की दूरी का भी पालन करना होगा। हमें अपने धरों व आसपास सफाई पर ध्यान देना होगा और हाथों को सैनिटाइज व धोने के कार्य को जारी रखना होगा। तभी हम कोरोना से निजात पा सकेंगे।
उन्होने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अनलाॅक हो रही दिल्ली से हमे कोरोना का पूरी तरह से सफाया करना है। इसके लिए निगम कर्मचारी व पार्षद तथा क्षेत्र की जनता पूरी निष्ठा के साथ काम रही है। क्योंकि कोरोना की बिमारी से हम मिलकर ही निपट सकते है यह किसी एक का काम नही है। इस मौके पर समाजसेवी तरूण यादव ने लोगों को माॅस्क भी बांटे और लोगों से बच्चों की सुरक्षा करने की अपील भी की और कहा अभी कोरोना का संकट टला नही है अतः घर मंे रहे सुरक्षित रहे।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए