नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/यूपी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया सामने आया है। यहां शादी के एक महीने के अंदर ही दुल्हन अपने दोस्त और एक अन्य युवक के साथ 15 लाख रुपये के नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने की हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों को यह खबर लगते ही 112 नंबर पर सूचना दी गई। परिजनों ने राजघाट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यह घटना में क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला के रहने वाले मनीष कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रामनाथ कुशवाहा की शादी 27 अप्रैल 2021 को गंगा कुशवाहा पुत्री स्वर्गीय भगवती कुशवाहा जाफरा बाजार थाना तिवारी जनपद गोरखपुर के रहने वाली युवती से हुई थी। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनीष गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर अधिकारी बाग स्थित मैरेज हाउस पहुंचे। बरात पहुंचने के बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पहले द्वार पूजा उसके बाद जयमाल और फिर दूल्हा दुल्हन ने सात फेरे लिए। 29 अप्रैल को मनीष के बहुभोज का कार्यक्रम उनके घर पर ही संपन्न हुआ। बीच में दुल्हन की पहली विदाई हुई उसके बाद अभी 4 दिन पहले ही दुल्हन अपने ससुराल आई थी। लेकिन बीते 27 मई को रात में दुल्हन अपने दोस्त और एक अन्य व्यक्ति के साथ रात में फरार हो गई।
इस संबंध में दुल्हन के पति मनीष कुशवाहा ने बताया कि रात का वक्त था सारे लोग सोए थे। लेकिन जब सुबह नींद खुली तो पत्नी गंगा गायब थी। जिसकी सूचना हम लोगों ने तत्काल डायल 112 को दी मौके पर पीआरबी के पुलिस भी पहुंचे सीसीटीवी कैमरे देखा तो सारी घटना सामने आई। जिसे हम अपना मान रहे थे, वही लुटेरी निकल गई। मनीष का कहना है कि गंगा घर से नगद रुपये जेवरात और कपड़े व अन्य सामान सहित कुल करीब 15 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हुई है।
-विवाह के कुछ दिन बाद ही लाखों के जेवरात-नकदी लेकर हुई फरार, पति बोला- ये तो लुटेरी निकली
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी