
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- काफी समय से बीच सड़क बिजली का खंभा लगा होने के कारण परेशानी झेल रहे लोगों की यह समस्या अब खत्म होने जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के आग्रह पर मौके का दौरा किया और खंभे को एक तरफ लगाने का आश्वासन दिया।
अमर कालोनी के लोगों के मुताबिक गली के बीच में कई वर्षों से यह खंभा लगा है। इस कारण यहां से आसानी से वाहनों को निकालना दुभर हो जाता है। अक्सर यहां वाहन निकलने के कारण जाम भी लग जाता है। इस गली से दिनभर हजारों लोग निकलते हैं। पैदल और वाहनों पर लोग यहां से जाते हैं। गली के बीच में हो रही परेशानियों को लेकर भाजपा युवा नेता नवीन गोयल के समक्ष अपनी समस्या रखी। डीएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, एसडीओ गौरव चैधरी से अवगत कराया गया। सोमवार को यहां अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया। इस अवसर पर समाजसेवी ललित क्रांतिकारी, भाजपा युवा नेता गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित के अलावा क्षेत्र से यादराम यादव, रामनिवास, डा. ललित गोला, अशोक सेन मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या को माना और इसे यहां से दो फुट अंदर शिफ्ट करने पर सहमति दी। अधिकारियों ने यहां लटकती बिजली की तारों की खिंचाई करवाने की भी बात कही।
More Stories
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ
सबसे गर्म साल होगा 2025, मौसम विभाग का अनुमान
फरिश्ता बनी पुलिसः डीसीपी ट्रैफिक ने हादसे में घायल को सीपीआर देकर बचाई जान