नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बदरपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा को लेकर कई साल से दिल्ली सरकार राजनीति करती आई है। इसी राजनीति में अब भाजपा भी कूद पड़ी हे। अब भाजपा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री मुफ्त वाई-फाई योजना का जवाब देने के लिए पीएम वाणी वाई-फाई योजना के तहत दिल्ली वालों को मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की शुरूआत की है। इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा के हरी नगर वार्ड में इस योजना की शुरुआत की है।
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली में पीएम वाणी वाई फाई योजना का उद्घाटन कर दिया। हरीनगर वार्ड में लगाए गए पहले वाई फाई हॉटस्पॉट की शुरुआत की गई। इस मौके पर एमसीडी मेयर अनामिका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह, इस योजना को कोआर्डिनेट कर रही अधिकारी शिवा इस मौजूद थीं। बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वाई फाई के वादे के नाम पर दिल्ली की जनता से धोखा किया है लेकिन केंद्र सरकार ने पीएम वाणी वाई फाई योजना शुरू कर दी है। इस योजना से खासतौर पर छात्रों, युवाओं, छोटे दुकानदारों और अन्य लोगों को लाभ होगा।
पूरे देश में प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए दो महीने पहले ही इस योजना को मंजूरी दी है। पूरे देश में इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा हॉटस्पॉट लगाए जाने हैं। दक्षिण दिल्ली का यह सौभाग्य है कि राजधानी में यहीं से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। योजना के तहत जनता को अनलिमिटेड फ्री वाई फाई डेटा मिलेगा। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क सेवा पीएम-वाणी के नाम से जानी जाएगी। इसके तहत सरकार ने पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दी है। कोई छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी पीडीओ बन सकते हैं। इसके लिए किसी लाइसेंस, पंजीकरण या शुल्क की जरूरत नहीं होगी।
-बदरपुर से की गई प्रधानमंत्री वाई-फाई योजना की शुरूआत, हॉटस्पॉट लगाकर यह सुविधा पूरी दिल्ली में देने की योजना
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी