
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/असम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी राज्य असम को कई करोड़ों की योजनाओं की कई सोगात देते हुए कहा कि असम उत्तर-पूर्व भारत के विकास का इंजन बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया है जबकि सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने भेदभाव को दूर कर विकास का रासता साफ किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय की 3,222 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।
धीमाजी के सिलापाथर में कई परियोजनाओं को लाउंच करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- केन्द्र और असरम सरकार राज्य की विकास के लिए मिलकपर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचूर संभावनाओं के बावजूद पूर्ववर्ती सरकारों ने यहां के कई सेक्टरों में विकास की अनदेखी कर इसके साथ सौतेला व्यवहार किया है। असम के धीमाजी से एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साफ नीयत से बुरे विचारों का खात्मा होता है। उन्होंने कहा कि नीति स्पष्ट, साफ नीयत से नियती भी बदल जाती है। उन्होंने कहा उनका लक्ष्य हर वर्ग का विकास करना है। इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान बोलते बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, साइबर हमलों के कारण सुरक्षा जरूरतों का दायरा बढ़ गया है। यहां हमें पारम्परिक रक्षा सामग्रियों के अलावा प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यकताओं को भी दिमाग में रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने आगे कहा प्रमुख रक्षा अध्यक्ष पद बनाए जाने के बाद खरीदारी प्रक्रिया में एकरूपता लाना और उपकरणों को शामिल करना आसान हो गया है।
More Stories
महाभियोग की आंच में जस्टिस वर्मा, लोकसभा स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवर्ती का पाकिस्तान को करारा जवाब
मरणोपरांत सतपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलना किसानों का अपमान : सोलंकी
चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाई गई राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
मतदाता सूची में अनियमितताओं पर बयान के बाद कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना का इस्तीफा