नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के तहत मोहन गार्डन पुलिस ने गश्त के दौरान दो चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की रिक्शा बरामद कर ली है तथा साथ ही एक टीएसआर भी जब्त किया है जिसे वह चोरी के लिए इस्तेमाल करते थे।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि सिपाही हेतराम व होम गार्डस सिपाही संजय आर-ब्लाॅक मोहन गार्डन में गश्त कर रहे थे तभी उन्हे एक टीएसआर आता दिखाई दिया जिसके पीछे एक रिक्शा बंधी हुई थी लेकिन इसी बीच टीएसआर के पीछे एक आदमी भी पकड़ों-पकड़ों की आवाज लगाता हुआ भागा आ रहा था। जिसपर पुलिस ने टीएसआर को रोक लिया तो पता चला की उक्त लोग रिक्शा चुरा कर भाग रहे थे। पुलिस ने शिकायतकर्ता विजय प्रकाश पुत्र हरीनाथ निवासी विक्रान्त चैक मोहन गार्डन की शिकायत पर आरोपी विपिन सीकरी उर्फ बंटी पुत्र कृष्ण लाल निवासी गुरूद्वारा रोड़ मोहन गार्डन व चंदरकांत उर्फ चांद पुत्र घेरूलाल निवासी श्यामविहार ख्याला दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला की आरोपी विपिन सीकरी के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज है। पुलिस दोनो आरोपियो से पूछताछ कर रही है।


More Stories
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित
कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव केस को लेकर उबाल, जमानत फैसले के विरोध में प्रदर्शन
अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए ‘अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष’ की मांग तेज
क्रिसमस पर आरजेएस पीबीएस का वेबिनार, मानवता और राष्ट्रचिंतन पर मंथन
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व