
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद के वार्ड-7 स्थित राजीव नगर कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेयर की मौजूदगी में वार्ड के नागरिकों ने अपनी निशुल्क कोरोना जांच करवाई।
मेयर ने वार्ड निवासियों से बातचीत करते हुए उन्हें कोरोना से बचाव करने के उपाय अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल बचाव उपाय करके ही हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मास्क का नियमित इस्तेमाल तथा अपने हाथों को बार-बार धोएं। जब भी बाहर जाएं मास्क लगाकर जाएं तथा एक-दूसरे के बीच 2 गज की दूरी का पालन करें। बिना किसी कारण के भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं। बाजार में जाते समय विशेष ध्यान रखें।
मेयर ने कहा कि हम इन छोटी-छोटी बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। बच्चों, बुजुर्गों तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। मेयर ने कहा की सरकार, जिला प्रशासन एवं नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लॉक डाउन के दौरान बेहतर कार्य किया गया, जो अब भी जारी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन