
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सराय रोहिल्ला पुलिस ने लूटे गये सैमसंग मोबाईल फोन के साथ दो लूटेरों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 10 अक्तुबर को सराय रोहिल्ला निवासी रामबीर ने पुलिस को बताया कि जब वह पंजाबी बाग से घर आ रहा था तो जखीरा पुल के पास पेशाब कर रहा था तभी दो युवक आये और उन्होने जबरदस्ती उसका फोन छीन लिया और फिर उसे जोर का धक्का देकर फरार हो गये। जिससे वह गिर गया और उसे काफी चोट भी लगी। सराय रोहिल्ला पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते आरोपियों को पकड़ने के लिए एटीओ सराय रोहिल्ला निरिक्षक सुभाष सिंह ने एसआई इंदरलोक पुष्पेन्द्र, हवलदार सुरेन्द्र, सिपाही समीर व संदीप को नियुक्त किया। इस मामले में एसीपी सराय रोहिल्ला राकेश त्यागी टीम को लगातार अपने निर्देश देते रहे। टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार मौके पर पंहुचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और स्थानीय लोगों से आरोपियों के बारें में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी की मदद से आखिर ढुंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी सैफ अली को उसके घर से पकड़ लिया तथा बाद में उससे मिली जानकारी के तहत दूसरे आरोपी मोहम्मद गुरफान को भी पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सैफ अली पुत्र मोहम्मद मुन्ना निवासी अमर पार्क, जखीरा, दिल्ली व मोहम्मद गुरफान पुत्र मोहम्मद मुबारक निवासी झुग्गी, अमर पार्क, जखीरा दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया सैमसंग का मोबाईल बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प