नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नार्थ जिला के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 4 कुख्यात सेंधमार पकड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार नगद, स्वीफ्ट कार, लौहे की राॅड व 3 मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियो से 2 लाख 50 हजार की एक बड़ी लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि गत 8 अगस्त को तुलसी नगर, इंद्र लोक में मोहम्मद फैजल नामक एक शख्स ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह ईद का त्यौहार मना रहा था तो उसके घर में चोरी हो गई और चोर घर से ढ़ाई लाख रूपये लेकर फरार हो गये। सराय रोहिल्ला थाना अध्यक्ष लोकन्द्र सिंह व एसीपी राकेश त्यागी ने एक टीम का गठन किया और एसआई राजबीर, एएसआई अशोक, सिपाही मनरूप, कपिल, अमित, डालचन्द, प्रदीप और जयप्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने इस मामले में तेजी से कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी व खुफिया जानकारी जुटाई तथा अपने खबरियों को इस काम में लगाया। पुलिस को 20 सितंबर को एक सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अरशद को पकड़ लिया। उसकी जानकारी पर पुलिस ने फिरोज, रिंकू व नसीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने चोरी से पहले घर की रेकी की और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अरशद पुत्र शराफत अली निवासी तुर्कमान गेट दिल्ली, जो 4 केसों में शामिल है। नसीर पुत्र जमील निवासी कबीर नगर, मौजपुर दिल्ली, जो चोरी व सेंधमारी के 41 केसों में शामिल रहा है। रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि पुत्र रामचन्दर निवासी परदा बाग, दरियागंज जो 5 स्नंेचिंग के मामलों में शामिल है तथा फिरोज उर्फ अकबर पुत्र शुकु मोबिन अंसारी निवासी एलएनजेपी कालोनी आइपी स्टेट दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से 5 सेंधमारी के मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायायिक रिमांड पर ले कर पूछताछ कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी