
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 12 अगस्त को नंगली सकरावती में दिल्ली पुलिस के एएसआई ईश्वर सिंह व स्थानीय लोगों ने संदिग्ध रूप से घूम रहे दो लोगों में से एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ-साथ दूसरे बदमाश को भी तलाश कर रही है।
इस संबंध जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नजफगढ़ थाना अन्तर्गत गोयला डेरी में दो लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। तभी उन पर एएसआई ईश्वर सिंह की इन पर नजर पड़ी और उन्होने उससे पूछताछ आरंभ की लेकिन जैसे उन्होने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तो वो भागने लगे लेकिन लोगों ने उनमें से एक को दबौच लिया लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया। लोगों ने उसे पकड़ कर पीसीआर पुलिस टीम को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी ज्ञान कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी गांधी मार्केट, वेस्ट सागर पुर से तलाशी में एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर मायापुरी थाने में चोरी के दो मामले भी दर्ज है।
More Stories
EC पर सवाल उठाना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगे सबूत
पुतिन का भारत दौरा तय, अमेरिका के टैरिफ का मिल सकता है नया जवाब
पीएम मोदी ने किया कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन का सम्मान, कहा — उनसे बहुत कुछ सीखा
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत को झटका, इन सेक्टरों पर मंडरा रहा खतरा
नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू, आयोग ने जारी की अधिसूचना
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी हमले का साया, हाई अलर्ट पर प्रशासन