
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहनगार्डन पुलिस ने गश्त के दौरान दो संग्दिध विदेशियों को उच्च क्वालिटी की 920 ग्राम एम्फेटेमाईन ड्रग्स के साथ पकड़ा है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए काफी दूर तक स्कूटी को भगाते रहे और गालियां भी देते रहे लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर आखिर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी व पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से 475-475 ग्राम उच्च क्वालिटी की ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन्डीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो किस को ये ड्रग्स सप्लाई करते थे। इंटरनेशनल मार्किट मे इस ड्रग्स की कीमत करीब 10 करोड़ रूपये बताई जा रही है। यहा यह बता दे कि पिछले सप्ताह भी पुलिस ने करीब 15 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी। उसमें भी विदेशी नागरिक ही शामिल थे।
इस संबंध में द्वारका पुलिस जिला उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि मोहन गार्डन पुलिस ने एक बार फिर ड्रग्स सप्लायरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उन्होने बताया कि पुलिस टीम में एएसआई सजय धामा, हवलदार शादीलाल, संदीप व सिपाही हेतराम जब मोहनगार्डन में नजफगढ़ रोड़ पर गश्त कर रहे थे तो उन्हे स्कूटी पर दो नाईजिरीयन जाते दिखाई दो जो पुलिस को देखकर कुछ अजीब सी हरकत करने लगे। जिसपर पुलिस टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो दोनो वहां से स्कूटी लेकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद उन्होने एकदम से यू टर्न ले लिया लेकिन इसी बीच पुलिस ने उन्हे दबोच लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ आरंभ की तो वो पहले एक दूसरे के साथ लड़ने लगे फिर पुलिस को गाली देने लगे। लेकिन पुलिस ने अपने अधिकारियेां को सूचित कर उन दोनो को पकड़ कर उनके बैगों की जांच की तो उसमे सफेद पाउडर निकाला। जिसकी जांच कराने पर पता चला कि उक्त पाउडर तो एम्फेटेमाईन ड्रग्स है और वो भी उच्च क्वालिटी की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान किग्सले इजुना ओवूमानम निवाी मगबिदी अवाका नाइजीरिया व फैबराईस डालो उर्फ कूजे उदोशव क्वू निवासी मोबा इमोन लेन लबेलेब लागोन नाईजीरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों से 475-475 ग्राम ड्रग्स बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके इस रकेट में और कितने लोग शामिल है यह जानने की कोशिश कर रही है।
More Stories
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार