
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार सप्लाई में वांछित 50 हजार के ईनामी कुख्यात तस्कर को एक मुठेभेड़ के बाद यमुना ब्रिज से गिरफ्तर कर लिया है। आरोपी पर पहले से 3 आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल, 4 देसी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस 8 एमएम, 2 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम, एक खाली केस व एक अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के हवलदार दीपक त्यागी को एक सूचना मिली थी कि एक 50 हजार का इनामी व हथियार सप्लाई में वांछित अपराधी 10 जून को यमुना ब्रिज के नीचे किसी से डील करने आयेगा। हवलदार ने यह सूचना अपने आला अधिकारियों को दी। जिस पर एसीपी आॅपरेशन जयपाल सिंह ने एसपीएल के इंचार्ज निरिक्षक तिलक चंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एसआई हंसा राम, एसआई राकेश कुमार, एचसी दीपक त्यागी, एचसी मंजीत, एचसी अंसार, एचसी पुनीत, सिपाही परवीन की एक टीम गठित की। टीम ने कार्यवाही करते हुए ओल्ड राम घाट पार्किंग के पास जाल बिछाया तथा यमुना ब्रिज वजीराबाद पर टीम को तैनात किया गया। साथ ही बैरिकेड्स लगाकर जांच आरंभ की गई। हवलदार दीपक त्यागी को एक शख्स अपाचे बाइक पर आता दिखाई दिया जिसे उसने रूकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखकर उक्त शख्स बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा तो बाइक फिसल गई। लेकिन जैसे ही उसने हवलदार को अपनी तरफ आते देखा तो रिवाल्वर निकालकर उस पर गोली चला दी। सौभाग्य से निशान चूक गया और इसी बीच टीम के दूसरे सदस्यों ने उसे दबोच लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के बैग से 4 देसी कट्टे व 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किये। पुलिस ने आरोपी की पहचान आमिर सैफी पुत्र रहमुद्दीन निवासी समर गार्डन, शाहजहां कॉलोनी, पीएस लिसादी गेट, मेरठ, यूपी के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 181/21 यू/एस, 186/353/307 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत तिमारपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने माजिद, बिट्टू, साजिद उर्फ मोटा, सभी निवासी मेरठ, दिलशाद गार्डन व
मुजफ्फर नगर से. अवैध हथियार खरीदे थे। वह ठकठक गिरोह को भी हथियार सप्लाई करता था। सिविल लाइंस, मोरिस नगर, तथा तिमारपुर थानों का हथियार सप्लाई में वांछित है। वह कई गिरोहों को हथियार सप्लाई कर चुका है और बागपत जेल में भी बंद रहा है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है ताकि आपूर्तिकर्ताओं का पता लगा सके।


More Stories
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा
नववर्ष पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का संदेश, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई