नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ / हरियाणा / मानसी शर्मा – हरियाणा के अंबाला में स्कूली बच्चों को बंक मारना उस वक्त भारी पड़ गया जब एक बच्चा जोहड़ में डूब गया। अक्सर मां-बाप बच्चों पर भरोसा करके उन्हें घर से स्कूल के लिए भेजते हैं। कई बार नादानी में बच्चे स्कूल की बजाय कहीं और घूमने चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबाला के गांव कालपी से भी सामने आया है जहां से सुबह के समय विशाल नमक विद्यार्थी घर से स्कूल के लिए निकला गया। लेकिन स्कूल की बचाए अपने दोस्तों के साथ जोहड़ में नहाने चला गया कुछ देर बाद उसके बाकी दोस्तों को पता लगा कि विशाल डूब गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया। इस बीच हेड कांस्टेबल चंद्रभान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गए और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद विशाल के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर समर्पित ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कुछ बच्चे कालपी गांव के जोहड़ में नहाने आए हैं। इस दौरान एक बच्चा डूब गया है इसके बाद में मौके पर पहुंचे और हेड कांस्टेबल चंद्रभान बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गए पर लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे के शव को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार