-दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग मे हुए अहम फैसले, जलबोर्ड सदस्य पार्षद सत्यपाल मलिक के सुझावों पर जताई सहमति
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्लीवासियों को दिल्ली जलबोर्ड ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली में अब उपभोक्ताओं को पानी का नया कनेक्शन सिर्फ 1000 रूपये में मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने अपनी वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। हालांकि अभी तक नये कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 4973 रूपये देने पड़ते थे। वहीं जलबोर्ड की इस बैठक में सबमर्सिबल पंप व गलत बिलों को लेकर भी अहम फैसला हुआ है। दिल्ली जलबोर्ड के एमसीडी साउथ के सदस्य पार्षद सत्यपाल मलिक ने उपभोक्ताओं की भलाई के लिए जलबोर्ड की बैठक में कुछ अहम सुझाव रखें जिन्हे सर्वसम्मति से मान लिया गया। बैठक में जलबोर्ड सीईओ उदित प्रकाश व जलबोर्ड चेयरमैन सतेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।
वीरवार को दिल्ली जलबोर्ड की सालाना बैठक जलबोर्ड चेयरमैन सतेन्द्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इस मौके पर पुरानी अधुरी पड़ी योजनाओं व उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा करने की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर पर दिल्ली जलबोर्ड के सदस्य पार्षद सत्यपाल मलिक ने 5 जनवरी को सीईओ उदित प्रकाश को लिखे पत्र का हवाला देते हुए मांग रखी की दिल्ली में सभी नये कनेक्शन धारकों व पुरानी मांगों पर जलबोर्ड एक हजार रूपये ही सिक्योरिटी के रूप में ले। क्योंकि कोरोना काल में जो लोग नये कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके है और उनकी साईट विजिट व सर्वे अभी तक नही हुआ है उन्हे भी यह सुविधा प्रदान की जाये। इसके साथ ही श्री मलिक ने भीषण गर्मी के चलते दिल्ली में पानी की कमी के तहत लोगो के घरों में लगे सबमर्सिबल पंपों को सील करने की कार्यवाही पर रोक लगाने की भी मांग रखी। वहीं उन्होने कहा कि दिल्ली में जलबोर्ड की 350 सबमर्सिबल पंप लगाने की योजना है ताकि लोगों को समय पर पानी मिल सके तो इसके लिए प्राइवेट सबमर्सिबल पर सरकार अभी कार्यवाही ना करें ताकि लोगों का परेशानी ना झेलनी पड़े। उन्होने अपनी अगली मांग में कहा कि बैठक में जलबोर्ड के भारी भरकम बिलों का भी मुद्दा उठाया गया जिसपर सर्वसम्मति से उन्हे ठीक करने का फैसला हुआ। माननीय चेयरमैन सतेन्द्र जैन जी ने इन बिलों को तुरन्त ठीक करने के आदेश दिये। दिल्ली में कई जगह सप्लाई हो रहे गंदे पानी पर भी बैठक मे चर्चा हुई जिसका मुद्दा विजय भगत ने उठाया पर चेयरमैन ने तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिये और सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने की बात कही।
बैठक में जलबोर्ड सीईओं उदित प्रकाश, चेयरमैन सतेन्द्र जैन, विधायक संजीव झा, पार्षद सदस्य विजय भगत, पार्षद राजीव व पार्षद सत्यपाल मलिक के अलावा दिल्ली सरकार के विधायक सदस्य भी उपस्थित रहे। अपनी मांगों के माने जाने पर पार्षद सत्यपाल मलिक ने सभी का आभार प्रकट किया।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया