
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पुलिस की सख्ती के बावजूद दिल्ली में होली व शब-ए-बारात के उत्सव के दौरान हुड़दंगईयों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए जमकर चालान काटे। एक दिन में कटे 2456 चालानों में अधिकतर लोग बिना हैलमेट व शराब पीये हुए थे। यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली के दिन यानी शुक्रवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कुल 2,456 चालान काटे गए।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 1,921 लोग बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। 314 का चालान एक गाड़ी पर तीन लोग सवार होने के चलते काटे गए। 196 लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और 25 लोगों का चालान खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने की वजह से काटा गया। इससे पहले पिछली साल होली के दिन 3,282 लोगों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था।
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज गति से वाहन चलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने और सड़कों पर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर पुलिसकर्मी तैनात किए थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने लोगों से लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। दोपहिया वाहनों पर तीन लोग और बिना हेलमेट के सवारी न करें। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया।
बता दें कि शुक्रवार को बारापुला पर तेज रफ्तार कार ने एक आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 13 साल के एक बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
More Stories
नजफगढ़ विधानसभा में आप ने की संगठनात्मक बैठक
पंचायत संघ ने साहिबी नदी की सुध लेने पर प्रवेश वर्मा का जताया आभार
पालम विधानसभा में जल बोर्ड के खिलाफ तीसरी पंचायत आयोजित
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
द्वारका एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड