द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के तहत नजफगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे दो वाहन चोरों को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बहादुरगढ़ से पकड़ा है जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए हरियाणा से दिल्ली में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आते थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 10 मामलों के सुलझने का दावा किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 6 बाईक व 4 स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान टीनू और दिनेश निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा के रूप में की है।
इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को नजफगढ़ की तूड़ामंडी में स्थित एसबीआई के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की थाना पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नजफगढ़ एसीपी ने एसएचओ अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई अनिल, हवलदार मंजीत, परमजीत, हवा सिंह, सुमित व सिपाही अनिल की एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए। टीम ने मौके के सीसीटीवी की जांच के आधार पर पाया की अपराधी दो थे और दोनो बहादुगढ़ की तरफ भागे हैं। पुलिस ने मुखबिरो के माध्यम से दोनो आरोपियों की पहचान व क्षेत्र का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने टीनू को डिफेंस कालोनी बहादुरगढ़ व दिनेश को बालौर बहादुरगढ़ से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश पर पहले से एक ड्रग्स लेने का केस दर्ज है। पुलिस टीनू के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर के कई स्थानों में भी चोरी की है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा, मुस्लिम बाहुल्या कुंदरकी में भी सपा पीछे
क्लीन स्वीप की ओर ममता दीदी, पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर TMC आगे
भाजपा के सिर फिर से सजेगा ताज, अतिम शाह के खासमखास ने जीत कर दी पक्की
मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शराब पीने के दौरान हुई थी बहस
गुरु से आगे निकला शिष्य, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
3 दिनों में सरकार का गठन करना चाहती है BJP, 25 नवंबर को बुलाई विधायक दल की बैठक