
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के तहत नजफगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे दो वाहन चोरों को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बहादुरगढ़ से पकड़ा है जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए हरियाणा से दिल्ली में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आते थे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 10 मामलों के सुलझने का दावा किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 6 बाईक व 4 स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान टीनू और दिनेश निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा के रूप में की है।

इस संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को नजफगढ़ की तूड़ामंडी में स्थित एसबीआई के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी होने की थाना पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए नजफगढ़ एसीपी ने एसएचओ अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई अनिल, हवलदार मंजीत, परमजीत, हवा सिंह, सुमित व सिपाही अनिल की एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए। टीम ने मौके के सीसीटीवी की जांच के आधार पर पाया की अपराधी दो थे और दोनो बहादुगढ़ की तरफ भागे हैं। पुलिस ने मुखबिरो के माध्यम से दोनो आरोपियों की पहचान व क्षेत्र का पता लगाया। इसके बाद पुलिस ने टीनू को डिफेंस कालोनी बहादुरगढ़ व दिनेश को बालौर बहादुरगढ़ से दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश पर पहले से एक ड्रग्स लेने का केस दर्ज है। पुलिस टीनू के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर के कई स्थानों में भी चोरी की है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी