बेंगलुरु/अनीशा चौहान/- जहां एक ओर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु के विल्सन गार्डन इलाके में सिलेंडर विस्फोट ने मातम का माहौल बना दिया। इस हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ, जहां घर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। अदुगोडी पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कई घर ढहे, आसपास के इलाके को नुकसान
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, धमाके की ताकत इतनी ज्यादा थी कि 8 से 10 घर ढह गए और आसपास की 10 से ज्यादा इमारतों की दीवारें व छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुबह 8:23 बजे आपातकालीन कॉल मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मलबा हटाने व फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया।
महिलाएं और बच्चे भी घायल
घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सिलेंडर लीक को धमाके का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। डीसीपी सारा फातिमा और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की। सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को घेराबंद कर आसपास की इमारतों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि आगे किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित