मानसी शर्मा / – राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक घर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों का एक परिवार आग में झुलस गया। इस हादसे में पूरे की मौत हो गई। ब्लास्ट में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।
विश्वकर्मा नगर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जयपुर के विश्वकर्मा नगर इलाके के यादव मार्केट के पास की घटना है। जहां एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं। दमकल विभाग की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से हादसा हुआ।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर