मानसी शर्मा / – राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक घर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों का एक परिवार आग में झुलस गया। इस हादसे में पूरे की मौत हो गई। ब्लास्ट में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।
विश्वकर्मा नगर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जयपुर के विश्वकर्मा नगर इलाके के यादव मार्केट के पास की घटना है। जहां एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं। दमकल विभाग की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से हादसा हुआ।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार