नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अकसर देखा जाता है कि लोग हर मौसम में गर्म खाना खाना ही पसंद करते है। लेकिन सर्दी, गर्मी या बरसात, किसी भी सीजन में पके हुए भोजन को बार-बार गर्म कर खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। चिकित्सकों की माने तो इस तरह से बार-बार खाना गर्म करने से न केवल खाने में न्यूट्रिशन कम हो जाते है बल्कि कुछ फूड टॉक्सिक भी हो जाते हैं। ऐसा ही दूध के साथ भी होता है। एक शोध में सामने आया है कि दूध को बार-बार गर्म करने से उसमें एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। सर्दियों में खासकर लोग अधिक क्वांटिटी में खाना तैयार कर लेते हैं। फिर इसे जरूरत के हिसाब से बार-बार गर्म करके खाते हैं।
कच्चे चावल में बैक्टीरिया के सेल्स होते हैं। चावल पकने के बाद इसे रूम टेंपरेचर पर रखा जाए तो 24 घंटे बाद इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ये बैक्टीरिया टॉक्सिक पदार्थ बनाते हैं। जब दोबारा चावल को गर्म करते हैं तो बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं लेकिन टॉक्सिसिटी खत्म नहीं होती। दोबारा गर्म किया हुआ चावल या दाल खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। इससे डायरिया भी हो सकता है।
विटामिन-सी युक्त खाने को बार-बार न करें गर्म
अगर आप विटामिन-सी रिच फूड पकाते हैं और फिर इसे बार-बार गर्म करते हैं तो इससे न्यूट्रिशन कम हो जाता है। विटामिन-सी को हीट सेंसेटिव माना जाता है। कुछ बैक्टीरिया जैसे स्टैफियोकोकस औरियस 30 से 35 डिग्री सेल्सियस में पनपते हैं। जब खाने को दोबारा गर्म करते हैं तो तापमान बढ़कर 46 डिग्री हो जाता है। ऐसे में खाना जहरीला हो जाता है। ऐसे खाने में न्यूट्रिशन भी नहीं रह जाता।
साग को दोबारा गर्म कर न खाएं
हर तरह की साग या हरी पत्तेदार सब्जियों में नाइट्रेट्स मौजूद होते हैं। यह नाइट्रेट टूटकर नाइट्राइट में बदल जाता है। जब साग को दोबारा गर्म करते हैं तो नाइट्राइट टॉक्सिक कंपाउंड बनाता है। इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा होता है।
कुकिंग ऑयल को दोबारा गर्म न करें
इस्तेमाल के बाद कई बार लोग कुकिंग ऑयल को पैन या कड़ाही में छोड़ देते हैं। यह तेल कई तरह के बैक्टीरिया से रिएक्ट करता है। यह फैटी एसिड्स में टूटता है इस कारण से कई बार इसका टेस्ट खराब हो जाता है। जब इस्तेमाल किए हुए तेल को बार-बार गर्म करते हैं तो यह ट्रांस फैट में बदल जाता है जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है।
अंडे को बार-बार न करें फ्राई
सर्दियों में लोग अंडे या उससे बनी कई डिशेज खाते हैं। कई लोग रात में तैयार डिश को सुबह में गर्म करके खाते हैं। डॉ. विजयश्री के अनुसार, अंडे को बार-बार फ्राई या बॉयल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से इसके प्रोटीन कंटेंट में कमी आ जाती है। प्रोटीन भी नष्ट हो जाता है।
पीतल के बर्तनों में न खाना पकाएं, न गर्म करें
अगर पीतल के बर्तनों में खाना पकाते हैं तो अलर्ट रहें। खासकर नॉन फेज खाना बनाने में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, पीतल के बर्तनों में सॉल्ट और एसिडिक फूड्स रिएक्ट करते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक है। इसी तरह एल्युमिनियम के बर्तन में न्यूरोटॉक्सिक मेटल होते हैं जो हमारे नर्वस सिस्टम को कमजोर करते हैं।
बार-बार दूध उबालने से कम होते हैं प्रोटीन
कई बार लोग दूध को उबाल कर रख देते हैं। जब जरूरत होती है तब दोबारा इसे गर्म करते हैं। ऐसा करने से उसमें मौजूद प्रोटीन कम हो जाता है। कई लोग बार-बार हाई टेंपरेचर पर दूध गर्म करते हैं जिससे न्यूट्रिएंट्स नष्ट हो जाते हैं। अधिक तापमान पर दूध में मौजूद ठ ग्रुप वाले विटामिंस खत्म हो जाते हैं। चिकित्सक बताते हैं कि दो बार से ज्यादा दूध को नहीं गर्म करना करना चाहिए। ध्यान रखें कि बार-बार दूध उबालने में कई तरह के एसिड्स भी निकलते हैं जो सेहत के लिए ठीक नहीं होते।
ग्रेनाइट कोटेड बर्तनों में बनाएं खाना
नॉन स्टिक बर्तनों में पीटीईई (पॉलिट्रेटाफ्लोरो इथिलीन) या पीएफओए (परफ्लोरोओक्टानिक एसिड) पाए जाते हैं। पीटीईई एक प्लास्टिक पॉलिमर होता है जो 300 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पकने पर टॉक्सिन रिलीज करता है। पीएफओए केमिकल नॉन स्टिक बर्तनों में बनाने से रिलीज होता है। इससे कई तरह के कैंसर हो सकते हैं। डायटिशियन बताते है कि टेफलॉन कोटेड नॉन स्टिक बर्तनों की जगह ग्रेनाइट कोटेड बर्तनों में खाना पकाना या खाना गर्म करना चाहिए।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी