नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- देश की राजधानी में प्रदुषण को लेकर काफी हाय-तौबा मची हुई है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले नौ साल की तुलना में साल 2024 की आबोहवा सबसे साफ रही है यानी प्रदुषण के मामले में साल 2024 ने सबसे साफ हवा वाले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 2016 के बाद यह पहली बार है कि जब साफ हवा वाले दिन बढ़े हैं। सिर्फ 2020 को छोड़कर जब हवा कोरोना महामारी के दौरान साफ थी। ऐसे में लोगों ने बीते साल अधिक दिन तक साफ हवा में सांस ली।
राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। 2024 में कुल 209 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के नीचे दर्ज किया गया। इस श्रेणी में हवा मध्यम श्रेणी में रहती है। ऐसे में लोगों ने बीते साल अधिक दिन तक साफ हवा में सांस ली। यही नहीं, खराब हवा वाले दिनों में भी कमी आई है। इस दौरान 157 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता खराब यानी हवा प्रदूषित रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुकाबिक दिसंबर माह में 294 औसत एक्यूआई रहा। जोकि पिछले दिसंबर में 348, 2022 में 319 और 2021 में 336 था। विशेष बात है कि 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया था, जो रिकॉर्ड पर दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था।
फरवरी और दिसंबर में एक्यूआई औसत से अच्छ रहा
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक दिल्ली में 2018 के बाद से 2024 के दौरान फरवरी और दिसंबर के महीनों के लिए सबसे अच्छा औसत एक्यूआई देखा गया। अगस्त 2024 के महीने में भी कोविड वर्ष 2020 को छोड़कर 2018 के बाद से अब तक का सबसे अच्छा औसत एक्यूआई दर्ज किया गया। जनवरी 2024 के दौरान बिल्कुल कम गति की हवा की स्थिति के कारण औसत एक्यूआई असामान्य रूप से उच्च 355 हो गया, जो कि 2018 से 2024 तक जनवरी के महीने के लिए सबसे अधिक है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सुधार का श्रेय माह के पहले पखवाड़े में लगातार हवा चलने और दूसरे पखवाड़े में रिकॉर्ड वर्षा को दिया जा सकता है।
वर्ष साफ हवा वाले दिन खराब हवा वाले दिन
2016 110 243
2017 151 213
2018 159 205
2019 182 182
2020 227 138
2021 197 167
2022 163 201
2023 206 158
2024 209 157
(नोटः आंकड़े सीपीसीबी पर आधारित हैं)
More Stories
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की
ड्रामे से भरा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, जीवनदान का फायदा नही उठा सके कोहली
पीएम मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, अमित शाह पर भी साधा निशाना
भारत में सनातन और हिंदू का जिक्र सिर्फ गुमराह लोगों की हैरान करने वाली प्रतिक्रिया- उपराष्ट्रपति धनखड़
संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार…मुआवजे में देरी पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,
10 साल में आप-दा सरकार ने नही मिलने दिया दिल्लीवालों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ