
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पैसों को लेकर आपसी कहासूनी में अपने ही साथी को चाकू मारकर हत्या कर भाग रहे आरोपी शिवम को सदर बाजार पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त एक ट्रिगर चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे है। फरवरी में आरोपी जेल से जमानत पर छुटा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 11 जून को दोपहर 12.00 कुम्हार वाली गली, मोतिया खान, शंकर पियाउ के पास, सदर बाजार से एक पीसीआर काल पर एक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवम उर्फ बाटला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अविनाश उर्फ गोलू पुत्र राम बहादुर निवासी मोतिया खान, झंडे वालान रोड़ व आरोपी शिवम उर्फ बाटला पुत्र संजीव निवासी कल्याणपुरी एक दूसरे को पहले से जानते थे और आसपास ही रहते थे। वारदात वाले दिन दोनो में पैसे को लेकर झगड़ा हुआ और इसी बीच शिवम ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। अविनाश के परिजन घायल अविनाश को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। और माता-पिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
हत्याकांड को देखते हुए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र जोशी, एसआई विजय, पीएसआई सचिन, एचसी पवन, एचसीवी केंद्र की टीम गठित की गई। संजय सिन्हा, एसएचओ, पीएस सदर बाजार और एसीपी सदर बाजार नीरज कुमार, के पर्यवेक्षण में टीम ने मौके पर जांच की तथा स्थानीय जानकारी व सूत्रों के माध्यम से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कार्यवाही शुरू की। पुलिस को उस समय अपने प्रयास में सफलता मिली जब टीम को सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी ईदगाह पार्क में छिपा है। इसी के तहत छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में, पूछताछ में वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी शिवम उर्फ बाटा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ इसी मोहल्ले में रहता था और कुछ साल पहले वे कल्याणपुरी, दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं। आरोपी और मृतक अविनाश उर्फ गोलू 25 साल साथ-साथ बड़े हुए हैं और साथ में शराब भी पीते थे। उनके बीच पैसों का विवाद था और वह पैसे लेने के लिए मृतक के घर गया था। उन्होंने अविनाश को बाहर बुलाया। चर्चा के दौरान दोनों में बहस होने लगी और आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी शिवम उर्फ बाटा का आपराधिक इतिहास भी है और उस पर स्नैचिंग, चोरी और हथियार सहित 04 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी फरवरी, 2021 में जमानत पर जेल से छूटा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?