
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /यूपी / मानसी शर्मा – यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है। हालाकिं, इस मंदिर का गृह तैयार हो गया है और इसका उद्घाटन 2024 में किया जाएगा। इसके तारीख तो तय नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल 15-24 जनवरी के बीच इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री मोदी होंगे। इस बीच समारोह को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर है। इसके लिए गेस्ट की लिस्ट भी तैयार करने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के अलावा कई और इस समारोह में शामिल होंगे और करीबन 6-8 हजार मेहमानों की लिस्ट बनी जा रही है।
श्री राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे 8 हजार लोग
दरअसल ये उद्घाटन खास होने वाला है क्योंकि इसमें सभी जातियों के संतों और नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस आयोजन में 8 हजार के करीबन मेहमान शामिल हो सकते है। इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है। ये लिस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग तैयार कर रहे है।

इसको लेकर ट्रस्ट के जनरल ने कहा कि हमारे यह कोशिश है कि हिंदू समाज से जुड़े जितने भी संत है उन्हें इस आयोजन मे बुलाया जाए। इसमें सभी बिरादरियों के लोग सहभागिता रहे। इतना ही नहीं मेहमानों की सूची अलग-अलग लोग तैयार कर रहे है और समें 8 हजार लोग शामिल हो सकते है।
इस तारीख में हो सकता है समारोह
उन्होंने कहा कि इसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। और 15-24 तारीख के बीच में ही इसका आयोजन किया जाएगा।इसके लिए पीएम मोदी से बात की जाएंगी और फिर तारीख तय की जाएगी। बता दें कि पीएम मोगी ने 2020 में इस मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया था औरकेंद्र सरकार की पहल पर ही राम मंदिर ट्रस्ट का गठन किया गया था।

जो मंदिर के निर्माण की देखरेख कर रहा है। फिलहाल मंदिर का काम तेजी से चल रहा है। कई दर्शनीय स्थल तैयार किए जा रहे है। इनकी निगरानी यूपी सरकार कर रही है और कुछ 263 प्रोजोक्ट्स पर काम किया जा रहा है। इन पर 30, 923 करोड़ रूपये की लागत लगी है।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान