
नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध, प्रतिष्ठित कवि /कवयित्रियों ने अपने गीत ग़ज़लों से सबका मन मोह लिया | कालेज के छात्रों ने पूरे मन से सबको सुना |हिन्दी अकादमी दिल्ली सरकार से श्री जोगिंदर जी की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहीआमंत्रित कविगणों, कालेज प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |श्री अरविन्द महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण चौधरी जी ने अपने उद्बोधन से आयोजन की शुरुआत की |
सीमा रंगा इन्द्रा

कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा से पधारे मुकेश शर्मा जी (वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रसिद्ध कवि समाजसेवी )ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई| मुकेश शर्मा जी ने श्रोताओं को जीवन से जुड़ी क ई बातें समझायीं , छात्रों को अपने गीतों के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया|

आमंत्रित कविगणों में क्रांति धरा मेरठ से ओज के हस्ताक्षर सौरभ जैन सुमन जी की उपस्थिति रही जो कि हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं | सौरभ जी ने अपने गीतों से माहौल को ऊर्जावान बना दिया , श्रोताओं में देश भक्ति की भावना प्रबल हुयी और सबने तालियों की गड़गड़ाहट से सौरभ जी का स्वागत किया |

अन्तर्राष्ट्रीय गज़लकार ,उम्दा शायर दीक्षित दनकौरी जी की ग़ज़लों की रसधार जब बही तो देर तक सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा | श्रोताओं ने उनकी ग़ज़लों को खूब सराहा और मन से सुना , श्रोताओं को आखिर तक बांधे रखने का कार्य दीक्षित दनकौरी जी ने किया | श्रोता आखिर तक और अधिक सुनाने की फरमाइश करते रहे |
कवि सम्मेलन का संचालन बेहद ही मनमोहक अंदाज में सुप्रसिद्ध शायर ,प्रशासनिक अधिकारी डॉ ० संजय जैन जी द्वारा किया गया |
अपनी ग़ज़लों और मुक्तकों के माध्यम से श्रोताओं के मन में जगह बनाने में कामयाब रहे डॉ ० संजय जैन जी |
आमंत्रित कवयित्री डॉ ० दीपा के श्रंगार रस में डूबे गीतों का श्रोताओं ने खूब आनन्द लिया |
अपने मुक्तक और गीतों से कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
डॉ ० उर्वी ऊदल ने जो कि हिन्दी साहित्य अकादमी की संभागाध्यक्ष भी हैं |
आयोजन में श्री अरविन्द महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रों की भी उपस्थिति रही |
हिन्दी साहित्य अकादमी के पदाधिकारी ललित मोहन जोशी, ज्ञानेन्द्र प्रयागी,सत्यम भास्कर,ईशा भारद्वाज जी की भी कार्यक्रम में श्रोताओं के रूप में उपस्थित रही |
कुल मिलाकर सुधी श्रोता कविगणों के गीत ग़ज़लों पर खूब झूमें और आयोजन का आनंद लिया , आयोजन यादगार और सफल रहा |
More Stories
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
नेता विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा, विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने ओम बिरला से की मुलाकात
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, एलन मस्क बने हुए हैं सबसे अमीर
महिला वैज्ञानिक पर कुत्तों का हमला नाक की सर्जरी करानी पड़ी