नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- राधा-रानी को लेकर विवादित बयान देने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने माफी मांग ली है। शुक्रवार को वह बनारस के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने राधा रानी के चरणों में गिरकर अपनी गलती मानी है। दरअसल साधु-संतों ने ये मांग कि थी, कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगे। इसके बाद ही कथावाचक के द्वारा ये कदम उठाया गया है। मंदिर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले सिर झुकाकर राधा-रानी से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, राधा-रानी उन्हें माफ कर दें।
बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में उन्होंने राधा रानी को लेकर कहा कि “ राधा रानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी और श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं हैं। राधा जी के पति का नाम अनय घोष था। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। जबकि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी” । इस बयान पर संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके अलावा पंडित प्रदीप का एक नया बयान वायरल हो रहा था। दरअसल इस वायरल बयान में प्रदीप मिश्रा गोस्वामी तुलसीदास को गंवार करते हुए दिख रहे है। हालांकि, यह बयान उनका कब का ये कह पाना मुश्किल हैं।
साधु संतों ने की थी ये मांग
गौरतलब है कि साधु संतों ने प्रदीप मिश्रा को चेतावनी दी थी कि अगर कथावाचक राधा रानी पर की गई टिप्पणी के बारे में माफी नहीं मांगते हैं, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज जी द्वारा भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते हुए उन्हें राधा रानी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की बात कही थी। मामला तूल पकड़ता देख कथावाचक प्रदीप मिश्रा बैक फुट पर आ गए और उन्होंने राधा रानी के दरबार में पहुंचकर क्षमा मांग ली।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी