नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- राधा-रानी को लेकर विवादित बयान देने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने माफी मांग ली है। शुक्रवार को वह बनारस के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने राधा रानी के चरणों में गिरकर अपनी गलती मानी है। दरअसल साधु-संतों ने ये मांग कि थी, कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगे। इसके बाद ही कथावाचक के द्वारा ये कदम उठाया गया है। मंदिर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले सिर झुकाकर राधा-रानी से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने जो भी कहा है, राधा-रानी उन्हें माफ कर दें।
बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में उन्होंने राधा रानी को लेकर कहा कि “ राधा रानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी और श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं हैं। राधा जी के पति का नाम अनय घोष था। उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। जबकि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी” । इस बयान पर संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके अलावा पंडित प्रदीप का एक नया बयान वायरल हो रहा था। दरअसल इस वायरल बयान में प्रदीप मिश्रा गोस्वामी तुलसीदास को गंवार करते हुए दिख रहे है। हालांकि, यह बयान उनका कब का ये कह पाना मुश्किल हैं।
साधु संतों ने की थी ये मांग
गौरतलब है कि साधु संतों ने प्रदीप मिश्रा को चेतावनी दी थी कि अगर कथावाचक राधा रानी पर की गई टिप्पणी के बारे में माफी नहीं मांगते हैं, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज जी द्वारा भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते हुए उन्हें राधा रानी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की बात कही थी। मामला तूल पकड़ता देख कथावाचक प्रदीप मिश्रा बैक फुट पर आ गए और उन्होंने राधा रानी के दरबार में पहुंचकर क्षमा मांग ली।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी