
मानसी शर्मा /- हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में अभी भी मस्जिद विवाद जारी है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्ट्रीट वेंडर्स के मुद्दे पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के कारण हिमाचल प्रदेश में चलना तक मुश्किल हो गया है। अब इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी।
मस्जिद के अवैध निर्माण पर विवाद
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में शिमला और मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, ‘शिमला मस्जिद मामले में हम कानून के मुताबिक काम करेंगे। मस्जिद कमेटी ने कहा है कि अगर कोई अवैध निर्माण है तो उसे खुद ही गिराने की इजाजत दी जाए। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। लेकिन अवैध निर्माण से कानून के तहत निपटा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मंडी से भी अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। जिस पर मस्जिद कमेटी ने खुद ही इसे गिराने की बात कही है। सीएम सुक्खू ने स्ट्रीट वेंडर्स के मुद्दे पर भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘स्ट्रीट वेंडर्स के मामले में कमेटी बनाई जाएगी। लोग बाहर से आ रहे हैं और लोगों का पैदल चलना मुश्किल है।
शिमला और मंडी में बवाल
आपको बता दें, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैष इसे लेकर कई हिंदू संगठनों ने आज रैली निकाली हैं। वहीं इससे पहले शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए ‘हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी। जिसे लोग तोड़कर आगे बढ़ रहे है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ