क्रिकेट/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- टीम इंडिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने क्रिकेट करियर को समाप्त करने की घोषणा की है। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से इस फैसले की पुष्टि की, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट सफर के इस अध्याय को समाप्त करने की बात कही। धवन, जो पूरे विश्व में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर हैं, ने अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता ले जाने की बात की।
हालांकि, धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल 2024 में वह पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने आईपीएल को लेकर कोई विशेष टिप्पणी नहीं की है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आईपीएल 2025 में भी खेल सकते हैं।
शिखर धवन ने अपने संदेश में कहा कि क्रिकेट के इस अध्याय को समाप्त करने के बाद उनके पास केवल यादें और कृतज्ञता है। उन्होंने फैन्स, परिवार और कोचों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके क्रिकेट करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धवन ने अपने वीडियो संदेश में बताया कि उनका हमेशा से एक ही लक्ष्य था—भारत के लिए खेलना, और उन्होंने इसे पूरा किया।


More Stories
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार