मानसी शर्मा/- दुनिया भर के शेयर बाजारों में आज सुबह का नज़ारा सकारात्मक है. गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में मजबूती और अमेरिकी इंडेक्सों की रिकॉर्ड ऊंचाई, सब मिलकर यह संकेत दे रहे हैं कि निवेशकों का मूड फिलहाल बुलिश है. लेकिन इस उत्साह के बीच एक सवाल अब भी गूंज रहा है, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इस रैली से बाहर क्यों रह गया?
एशियाई बाजारों में मजबूती की लहर
गुरुवार सुबह एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा.
गिफ्ट निफ्टी 73 अंक की बढ़त के साथ मजबूती में दिखा.
निक्केई 1.46% चढ़कर 48,430.00 के स्तर पर पहुंच गया.
ताइवान इंडेक्स 1.06% बढ़कर 27,350.62 पर कारोबार कर रहा है.
हैंगसेंग 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 26,837.00 पर टिका है.
शंघाई कंपोजिट 1.24% की छलांग लगाकर 3,931.07 पर पहुंचा.
वहीं, दक्षिण कोरिया का बाजार छुट्टी के कारण बंद रहा.
अमेरिका में नई ऊंचाई, लेकिन डॉव ने तोड़ी लय
अमेरिकी बाजारों में बुधवार का सत्र ऐतिहासिक रहा.
NASDAQ और S&P 500 दोनों रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए
यह पहली बार था जब NASDAQ ने 23,000 के ऊपर क्लोजिंग दी.
फिर भी, डॉव जोन्स लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ.
बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि पारंपरिक इंडस्ट्रियल शेयरों पर दबाव और टेक स्टॉक्स की ओवरवैल्यूएशन चिंता का कारण बने हैं.
एनवीडिया फिर चमकी, CEO ने मचाया जोश
टेक जायंट NVIDIA के शेयरों में लगभग 2% की तेजी आई, जब CEO जेन्सेन हुआंग ने घोषणा की कि अगली पीढ़ी के Blackwell चिप्स की मांग “अत्यधिक” है.
अब एनवीडिया का मार्केट कैप लगभग $4.6 ट्रिलियन के पास पहुंच चुका है, जो खुद में एक नया रिकॉर्ड है.
फेड मिनट्स जारी, ब्याज दरों पर असहमति
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेड मिनट्स रिपोर्ट ने ब्याज दरों को लेकर विभाजन की स्थिति साफ कर दी.
19 में से 7 अधिकारियों ने कहा कि 2025 में और कटौती नहीं होनी चाहिए, जबकि बहुमत ने 0.25% कटौती का समर्थन किया.
29 अक्टूबर को ब्याज दरों पर अंतिम फैसला आएगा, और बाजार में लगभग 94% निवेशक 0.25% कटौती की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
जियोपॉलिटिकल राहत, इजरायल-हमास शांति समझौता
ग्लोबल मार्केट को राहत देने वाली बड़ी खबर आई, इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते का पहला चरण पूरा हो गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा और इजरायल अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा. यह समझौता बाजारों के लिए एक बड़ा पॉजिटिव सिग्नल है.
Bank of England की चेतावनी
इसी बीच BoE (Bank of England) ने बाजार को चेताया कि AI टेक्नोलॉजी कंपनियों का वैल्यूएशन असामान्य रूप से ऊंचा है.
अगर मामूली गिरावट भी आती है, तो AI सेक्टर में तीव्र झटका देखने को मिल सकता है.
SoftBank का बड़ा दांव “Physical AI” का युग शुरू
जापानी दिग्गज SoftBank ने स्विट्जरलैंड की कंपनी ABB के रोबोटिक्स डिविजन को $5.4 बिलियन में खरीदने का ऐलान किया.
इस खबर के बाद SoftBank के शेयर 13% तक उछल गए.
संस्थापक मसयोशी सोन ने कहा कि यह कदम “फिजिकल AI” के नए युग की शुरुआत करेगा.
इसके साथ ही, SoftBank की ब्रिटिश यूनिट Graphcore भारत में $1.3 अरब निवेश की योजना बना रही है.
क्रूड पर दबाव, सोना-चांदी नए शिखर पर
ऊर्जा बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में हल्का दबाव दिखा, जबकि सोना और चांदी दोनों ने नए शिखर छुए.
यह संकेत है कि निवेशक सुरक्षित संपत्तियों में संतुलन बनाए हुए हैं.
राहत के बीच सतर्कता जरूरी
दुनियाभर के बाजारों में आज राहत की बयार है, लेकिन डॉव जोन्स की कमजोरी, फेड की असहमति और BoE की चेतावनी यह याद दिलाते हैं कि अगली चाल जितनी चमकदार दिख रही है, उतनी ही अनिश्चित भी है.
क्या यह तेजी बरकरार रहेगी या किसी नए मोड़ पर बाजार फिर फिसल जाएगा, यही इस हफ्ते का सबसे बड़ा सवाल है.


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना