नई दिल्ली/- इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन,आईटीपीओ द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में 22 से 26 दिसंबर तक चल रहे 26 वें दिल्ली पुस्तक मेला में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा के सह-आयोजक द अवेयर कंज्यूमर पत्रिकाष् का ऑथर्स कॉर्नर के मंच पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास में संपादक डा लालित्य ललित ने विमोचन किया।
इस साल उपभोक्ता दिवस की थीमष् उपभोक्ता आयोगों में मामलों के प्रभावी निपटानष् है। इस अवसर पर डा. लालित्य ललित ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पुस्तक मेला 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक प्रगति मैदान में लगेगा।
आरजेएस पॉजिटिव मीडिया प्रमुख उदय कुमार मन्ना ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता हिन्दी अकादमी दिल्ली सरकार में उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा, मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम फाजिल खान, कवयित्री सपना दत्ता सुहासिनी, कवि रामानुज सिंह सुंदरम् , आरजेएस स्वागत समिति के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ,एजुकेशन पोस्ट के तनय ने भी आजादी की अमृत गाथा के 109वें कार्यक्रम को संबोधित किया। स्वरवेणी म्यूजिक गुरुकुल गाजियाबाद के गायक कलाकारों के देशभक्ति गीतों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंज्यूमर पॉलिसी के विशेषज्ञ प्रो. बिजॉन कुमार मिश्रा ने वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम में ष्द अवेयर कंज्यूमरष् और विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों और पत्रिकाओं को दर्शकों को भेंट किया गया। कार्यक्रम फिजिकल व वर्चुअल दोनों मोड़ में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास में संपादक और साहित्यकार डॉ लालित्य ललित ने कहा कि शब्द ब्रह्म हैं, हमारे जीवन में मुद्रित शब्द का बहुत महत्व है और किताबें जोड़ती है नेशनल बुक ट्रस्ट ने गत वर्ष 35 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों की 75 रचनाएं प्रकाशित कर उनका मनोबल बढ़ाया उन्हें रॉयल्टी मिलेगी। उन्होंने कहा कि गूगल की जानकारी हर दम सही हो ऐसा नहीं है। लेकिन पुस्तकें और गुगल को एक दूसरे के सहयोगी बनाएं।
उन्होंने कहा कि नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 के बीच विश्व पुस्तक मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। उन्होंने द अवेयर कंज्यूमर पत्रिका के अंक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह, महामना मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, शायर मिर्जा गालिब, गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन और साहित्यकार हजारी प्रसाद द्विवेदी को कोटि कोटि नमन् किया जाएगा। पुस्तकें मन-मस्तिष्क का भोजन विषय में मुख्य वक्ता हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि देश में सकारात्मक और रचनात्मक संदेश देने में आरजेएस टीम की भूमिका प्रशंसनीय है।
पुस्तके हमें इतिहास से परिचित कराती हैं कल्पना के लोक में शेयर कर आती हैं और साथ ही साथ पुस्तके हमें आने वाले भविष्य से भी परिचित कराती हैं। जीवन में अगर आशावादी सोच है तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता पढ़ना और उसे अपने व्यवहार में लाना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए उसके ज्ञान को समाज तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।इस अवसर पर स्वरवेणी म्यूजिक गुरुकुल गाजियाबाद के कलाकार प्रशांत श्रीवास्तव, प्रज्ञा और गीता ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए