नई दिल्ली/शिवकुमार यादव/- ऐसे पहले शख्स जिंहोने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर बिना कोई टैस्ट पास किए सीआरपीएफ में डीएसपी पद पर नियुक्त हुए। एलॉइंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि सीआरपीएफ जाबांज कमांडेट चेतन चीता द्वारा समूह केंद्र सीआरपीएफ झाडोदा कलॉ में वार्ब (गृह मंत्रालय) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आसपास राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र से सैकड़ों सीआरपीएफ व अन्य बलों के पूर्व अर्ध सैनिकों ने भाग लिया व अपने पैंशन पुनर्वास व अन्य कल्याणकारी मुद्दे विभाग के संज्ञान एवं समाधान के लिए प्रकाश में लाए गए।
इस अवसर पर महासचिव रणबीर सिंह द्वारा 28 जून को पुर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय से की गई मुलाकात के दौरान बातचीत का ब्यौरा साझा किया जिसमें जवानों की पुरानी पैंशन बहाली, राज्यों में अर्थ सैनिक कल्याण बोर्डों के गठन, सीआईएसएफ जवानों को सीएलएमएस के मदिरा सुविधा जारी करने व अन्य मुद्दों का ब्यौरा दिया।
वार्ब की मिटींग में पधारे पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा पूर्व कमांडेंट के.बाबूराव के 30 जून को गाड़ी एक्सीडेंट के दौरान अचानक मौत होने पर 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उपस्थित सभी सीएपीएफ के सदस्यों को श्री कोसा बाबू राव जी के बल में खेलों के विकास में विशेष कर कबड्डी टीम के कोच के रूप में, सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल रंगा रेड्डी के लिए 10 लाख रूपए के आर्थिक योगदान के बारे में बताया।
वह प्रतिष्ठित लक्ष्मी बाई कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर के एक होनहार प्रशिक्षु थे जिसके चेयरमैन पूर्व जनरल करियप्पा थे जिन्होंने श्री राव की प्रतिभा की सही पहचान कर उन्हें सीधे आन्ध्र प्रदेश पुलिस में प्रविष्ट कराया। मार्च माह के प्रथम सप्ताह में श्री राव ने ग्रुप केन्द्र नई दिल्ली एवं ग्रुप केन्द्र सोनीपत वैटरन्स सम्मान समारोह के दौरान प्रदर्शित प्रेम भाव और मिलनसारिता की सबके मानस पटल पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी। श्री के बाबू राव जी को उनके अच्छे स्वभाव और व्यवहार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
More Stories
अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू, संभल गेट पर चला बुलडोजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश