नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारने आरंभ कर दिये है। जिसे देखतें हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लग चुका है और कुछ राज्य लाॅकडाउन लगाने की तैयारी में है। ऐसे में जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पंहुचाने के लिए अमेजन व फ्लिपकार्ट ने पूरी तरह से कमर कस ली है। दोनो कंपनियों ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली में हर जरूरतमंद तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से जरूरी सामान पंहुचायेंगे ताकि महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकें।
देश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। दिल्ली में भी लॉकडाउन लगाया गया है। केजरीवाल सरकार द्वारा शहर में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन ने दिल्ली में गैर-जरूरी सामान पहुंचाना बंद कर दिया है। नए गाइडलाइन्स के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियां सिर्फ जरूरी सामानों को ही डिलीवरी कर सकेंगी। दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन लागू हो गया और वह 26 अप्रैल को सुबह 5 बजे लागू रहेगा। नवीनतम लॉकडाउन दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकार ने केवल आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अनुमति दी है। इससे पहले, महाराष्ट्र ने ई-कॉमर्स के माध्यम से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी को निलंबित कर दिया था। अमेजन या फ्लिपकार्ट पर गैर-जरूरी सामानों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर को सर्च करने पर कहा जा रहा है इन सामानों की डिलीवरी दिल्ली के पिनकोड पर उपलब्ध नहीं हैं।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?