नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- देश की सबसे उंची छत लेह-लद्दाख के पूर्व अर्ध सैनिकों की सुविधाओं को लेकर कॉनफैडरेसन के चेयरमैन पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा लेफ्टीनेंट गवर्नर डॉ बी.डी मिश्रा से लद्दाख राजनिवास में मुलाकात कर पैरामिलिट्री भलाई संबंधित मुद्दों एवं सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख जहां 14 हजार के आसपास सेवारत एवं सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री परिवार रहते हैं उनके कल्याण, पैंशन एवं पुनर्वास के लिए अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन व कारगिल लेह जिलों में सीजीएचएस डिस्पेंसरी की स्थापना की मांग की। शहीद परिवारों को मिलने वाली एक्स ग्रेसिया राशी को बढा कर 1 करोड़ किया जाए। प्रतिनिधि मंडल के सम्मानित सदस्य पद्म सोनम पॉलजर एक्स कमांडेंट आईटीबीपी कार्डिनेटर लद्दाख द्वारा माननीय उप राज्यपाल के सामने सीपीसी पर जीएसटी छूट, पैरामिलिट्री स्कूल की स्थापना व पर्वतारोहण एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए क्लाईमिंग वॉल के निर्माण की मांग की साथ ही सिंधु नदी, नालों व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान की आवश्यकता पर बल दिया।
इस विशेष अवसर पर पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने कीमती समय देने के लिए लद्दाख के उप राज्यपाल महोदय को साधुवाद दिया। ज्ञातव्य रहे कि रिटायर्ड ब्रिगेडियर श्री बीडी मिश्रा जी व पूर्व एडीजी सर सेवाकाल के दौरान एनएसजी में साथ-साथ रहे हैं। डेलिगेशन के वरिष्ठ सदस्य पूर्व आईजी रमेश चंद्र के अनुसार महामहिम उप राज्यपाल द्वारा भरोसा दिलाया कि भलाई संबंधित मुद्दों को गौर कर लागू करेंगे। बाद में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से प्रैस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पैरामिलिट्री चौकीदारों को होनी वाली कठिनाइयों व सुविधाओं के लिए मिडिया का ध्यान दिलाया गया।
-मुलाकात के दौरान कॉनफैडरेसन प्रतिनिधिमंडल ने लेफ्टीनेंट गवर्नर को मांगों का ज्ञापन सौंपा
More Stories
कड़कड़ाती ठंड में लेह का सियासी पारा गर्म, हजारों लोगों ने निकाला मार्च
बदल गया कश्मीर, लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा
दलाईलामा की छवि खराब करने की हो रही कोशिश, लेह में बौद्ध धर्मगुरू के समर्थन में उतरे लोग
पैंगोंग झील के पास भारतीय जवानों ने पकड़ा चीनी सैनिक, लद्दाख में फिर चीन घुसपैठ की फिराक में
तनाव के बीच अचानक पीएम मोदी पहुंचे लेह, बढ़ाया जवानो का हौंसला