हापुड़/सिमरन मोरया/- देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले से चोरी हुए करोड़ों के कलश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के असौड़ा गांव से आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी हुआ एक कीमती कलश भी बरामद हुआ है। हालांकि उसने एक नहीं तीन-तीन कलश के चोरी होने की बात पुलिस को बताई है।
तीन कलश चोरी का खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में भूषण वर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि लालकिले के सामने 15 अगस्त पार्क से एक नहीं बल्कि तीन कलश चोरी हुए थे। हालांकि अभी तक केवल एक कलश ही बरामद किया जा सका है। शेष दो कलशों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस कई और संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
हापुड़ पुलिस का सहयोग
हापुड़ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली पुलिस स्थानीय थाने से संपर्क में आई थी। उन्होंने बताया कि हापुड़ के असौड़ा गांव में आरोपी की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। तुरंत ही स्थानीय फोर्स को तैनात कर कार्रवाई शुरू की गई। शाम 6 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।
सीसीटीवी फुटेज से मिली सुराग
इस मामले में पुलिस ने चोरी की वारदात की जांच शुरू करते ही सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लगातार पीछा करते हुए जांच टीम गाजियाबाद के आगे हापुड़ तक पहुंची और आरोपी भूषण वर्मा की पहचान पक्की कर ली। रविवार को दोनों राज्यों की पुलिस ने हापुड़ पुलिस की मदद से असौड़ा गांव पहुंची और आरोपी को उसके घर से दबोच लिया।
आरोपी ने अपनाई थी धार्मिक वेशभूषा वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बेहद सोची-समझी योजना बनाई थी। लालकिले के बाहर लगे कैमरों में भूषण वर्मा जैन समाज की परंपरागत वेशभूषा-धोती और चुन्नी-पहने दिखाई दिया। पुलिस जांच को गुमराह करने और आम लोगों की नजर से बचने के लिए उसने यह रूप धारण किया था, ताकि उसे धार्मिक अनुष्ठान में शामिल व्यक्ति समझा जाए।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया