मानसी शर्मा / – शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने वोट बैंक को बिखरने से बचाने के लिए ये सम्मान दिया।बता दें, कि बलरामपुर जिले में दिवंगत विधायक व पूर्व मंत्री एसपी यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे । जहां पर अखिलेश यादव ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर कहा, ”भाजपा ने वोट बैंक को बिखरने से बचाने के लिए ये सम्मान दिया.”
‘जानकारी भी दी जा चुकी है’- अखिलेश यादव
वहीं बताया जा रहा है कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि ‘‘सीट बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए, हो चुकी है और उनको जानकारी भी दी जा चुकी है.’’ साथ ही उन्होंने आगे कहा, ”सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.’’
‘न्योता नहीं मिला है’
बता दें, कि सपा प्रमुख ने राहुल गांधी नीत कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है। और कई बार ऐसा हुआ है कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि भाजपा ने जाने कौन सा जादू कर दिया कि वह राजग में शामिल हो गए।
सपा ने सोशल मीडिया पर
सपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में अखिलेश यादव के बलरामपुर दौरे की जानकारी देते हुए उनके हवाले से कहा ”यह जो बेरोजगार इजराइल जा रहे हैं और अग्निवीर के लोग कपड़े उतार कर आंदोलन कर रहे हैं इनसे कैसे भाजपा बच पाएगी? और यह जो नयी आवाज उठी है पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वाली, 90 प्रतिशत लोग इसमें शामिल है तो भारतीय जनता पार्टी कैसे बचेगी?’
किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का घोटाला हो रहा है- अखिलेश यादव
गौरतलब है कि सिलसिलेवार पोस्ट में यादव ने कहा, ‘‘मैंने कई बार यह कहा कि कोई पुण्य काम होने जा रहा हो और पीडीए के लोग, 90 प्रतिशत आबादी वाले दुखी हो तो कैसे पुण्य होगा। इतना ही नहीं जमीन घोटाला हुआ है वह भी अगर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसी जगह पर तो सोचिए आप कि किस नाम पर इस सरकार में इस तरह का घोटाला हो रहा है.’
एसपी यादव एक लोकप्रिय नेता
वहीं दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘एसपी यादव एक लोकप्रिय नेता थे, वह जीवन भर गांव, गरीब, किसान के लिए संघर्ष करते रहें। वह समाजवादी पार्टी के वो संस्थापक नेता थे।
और हम लोगों ने उन्हें खोया है, हमारी पार्टी और इस परिवार की बहुत क्षति हुई है.’ सपा मुख्यालय से शनिवार को लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार अखिलेश यादव बलरामपुर, गोंडा और बाराबंकी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी