नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- 14 नवम्बर 2024 को राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय धर्मपुरा, नजफगढ़, नई दिल्ली में बिजनैसे ब्लास्टर मेला आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन विद्यालय प्रमुख श्रीमती पूनम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की 26 छात्राओं की टीमों ने भाग लिया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य नजफगढ़ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच उद्यमिता, विशेष रूप से EMC (इंटरप्रेन्योरशिप) के प्रति रुचि पैदा करना और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था।
कार्यशालाओं और प्रदर्शनी का आयोजन
मेला आयोजन स्थल और विद्यालय की दर्शक दीघाओं को बाल कलाकारों और छात्राओं द्वारा सृजित विभिन्न पोस्टर, पेंटिंग, चार्ट और मॉडल्स से सजाया गया था, जो मेले की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने साबुन निर्माण, जूट बैग निर्माण, कपड़े से बैग बनाना, रीसाइक्लिंग पेपर से हैंडमेड पेपर बनाना, बिना चीनी के चॉकलेट बनाना, कला एवं शिल्प निर्माण, सौंदर्य सामग्री बनाना और स्टेशनरी निर्माण जैसे उद्यमशील कार्यों में भाग लिया। इन कार्यशालाओं में विशेष ध्यान दिया गया कि यह सभी उद्यम क्षेत्र के प्राकृतिक और सामाजिक पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुँचाएं।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और प्रशंसा
इस आयोजन के दौरान विद्यालय प्रमुख श्रीमती पूनम चौधरी, प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा जी, श्रीमती ईशा शर्मा, नजफगढ़ के प्रणेता श्री अजीत कुमार और EMC की सह-संयोजक श्रीमती अंजली जी सहित SMC के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनके उद्यमी प्रयासों को प्रोत्साहित किया। इस आयोजन ने बच्चों को उत्साहित किया और उन्हें अपने उद्यमशील विचारों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।
समापन और प्रेरणादायक संदेश
आखिरकार, इस मेला के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चौधरी ने सभी छात्राओं और उद्यमियों को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “सपने वही सच होते हैं, जिन सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है।”
इस प्रेरणादायक संदेश के साथ इस शानदार मेले का समापन हुआ, और सभी ने इसे एक यादगार अनुभव बताया।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा